Wednesday, December 17

नेशनल हेराल्ड केस पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच सियासी वार: गौरव भाटिया ने फर्जी गांधी परिवार कहा

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की, तो बीजेपी ने भी जोरदार पलटवार किया।

This slideshow requires JavaScript.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस मामले में आरोपी हैं और जमानत पर बाहर हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि सबसे भ्रष्ट परिवार यही फर्जी गांधी परिवार है। यह ‘बेल-गाड़ी’ है।” भाटिया का यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट ने कांग्रेस नेताओं को राहत दी है और अब मोदी और शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए।

खरगे का आरोप:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह मामला राजनीतिक प्रतिशोध के तहत दर्ज किया गया और इसका उद्देश्य गांधी परिवार को परेशान करना था। उन्होंने कहा, “नेशनल हेराल्ड केस में फैसला आने के बाद मोदी और अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए। यह उनके मुंह पर तमाचा है। उन्हें राजीनामा देकर दिखाना चाहिए कि वे भविष्य में लोगों को परेशान नहीं करेंगे।”

सिंघवी का रुख:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग इस मामले में स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि न तो पैसे का कोई लेन-देन हुआ और न ही संपत्ति का हस्तांतरण, फिर धन शोधन का सवाल ही कहां उठता है। उन्होंने इसे सत्ता द्वारा प्रेरित और द्वेष से भरा मामला बताया और कहा कि अदालत का फैसला संविधान के अंतिम प्रभाव का प्रमाण है।

इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में सियासी तनाव बढ़ गया है और दोनों दलों के नेताओं के बयान सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Leave a Reply