
गांव, 15 दिसंबर 2025: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ खत्म होने के बाद अब कंटेस्टेंट्स अपने-अपने काम और घर लौट चुके हैं। इस बीच, शो के प्रतियोगी मृदुल तिवारी मुंबई में पार्टियों के बाद अपने गांव लौट आए और बच्चों के बीच खुशियाँ बांटी। उन्होंने बच्चों को पिज्जा खिलाया और उन्हें कॉपी-पेन भी भेंट किए। मृदुल ने बच्चों को पढ़ाई के महत्व पर भी जोर दिया।
मृदुल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपनी टीम के साथ बच्चों के पास पहुंचे और उन्हें पिज्जा और स्टेशनरी देते हुए कहते हैं, “पढ़ाई सबसे जरूरी है।” उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पिज्जा इन्हें भी पसंद है और मुझे भी। मुझे ज्यादा फॉर्मल एजुकेशन नहीं मिली, लेकिन मैं हर दिन खुद को बेहतर बनाने और सीखने की कोशिश करता हूं। शिक्षा किसी भी चीज़ से ज्यादा जरूरी है।”
फैंस ने मृदुल के इस नेक कार्य की भरपूर तारीफ की। एक फैन ने लिखा, “निस्वार्थ भाव से किया गया यह उत्कृष्ट कार्य अत्यंत प्रेरणादायक है।” वहीं दूसरे ने कहा, “बहुत खूबसूरत।”
इस बीच, शो की दूसरी प्रतिभागी तान्या मित्तल भी चर्चा में बनी हुई हैं। उनका ग्वालियर वाला घर और होम थिएटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उनकी अमीरी और लाइफस्टाइल की तारीफ कर रहे हैं।