
नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2025: आदित्य धर की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस और इंडस्ट्री दोनों में तहलका मचा दिया है। ग्रैमी अवॉर्ड विजेता और पद्मश्री से सम्मानित म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। वहीं, उन्होंने शाहरुख खान की ‘पठान’ में दिखाई गई ISI एजेंट का ‘बेशरम रंग’ गाना भी निशाने पर लिया।
रिकी केज ने सोशल मीडिया पर लिखा, “नॉन-स्टॉप ट्रैवलिंग के बीच शॉर्ट ब्रेक लेकर मैंने ‘धुरंधर’ देखी और WOW… 3.5 घंटे की यह फिल्म कब खत्म हुई पता ही नहीं चला। परफॉर्मेंस, एडिट्स, डायलॉग्स – सब कुछ टॉप क्लास है। शाश्वत सचदेव का म्यूजिक कमाल का है। स्पाई थ्रिलर फिल्म तकनीकी और कहानी दोनों में शानदार है।”
उन्होंने आदित्य धर को बधाई देते हुए कहा, “जीनियस कैप्टन आदित्य धर ने साबित कर दिया कि वे बेस्ट हैं। जो भी वे बनाएंगे, बेहतर ही होगा।” साथ ही रिकी ने उन आलोचकों को भी जवाब दिया जिन्होंने फिल्म को नापसंद किया, कहा, “यह एडल्ट फिल्म है, बच्चों को ले जाना मूर्खता होगी।”
रिकी ने खासतौर पर शाहरुख खान की ‘पठान’ का जिक्र करते हुए कहा, “कुछ लोग शायद वही पसंद करते हैं जिसमें ISI की एजेंट स्विमसूट में ‘बेशरम रंग’ पर डांस करती घूम रही हो।”
आदित्य धर का जवाब:
रिकी केज के ट्वीट पर आदित्य धर ने धन्यवाद कहते हुए लिखा, “अच्छा लगा कि आपने हमारी फिल्म इंजॉय की।” फैंस ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार किया।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल:
फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी हालिया रविवार को देशभर में 59 करोड़ रुपये की कमाई की और कुल कमाई करीब 351.75 करोड़ रुपये तक पहुँच गई।