Monday, December 15

71 की उम्र में रेखा का जलवा! ‘मोहे पनघट पे’ पर धुआंधार डांस, फैन्स हक्के-बक्के

नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2025: बॉलीवुड की लीजेंड रेखा ने 71 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वे ‘मोहे पनघट पे’ गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं।

This slideshow requires JavaScript.

फैंस दांतों तले उंगलियां दबाकर इस अदाकारी को देख रहे हैं और कह रहे हैं – “कौन कह सकता है कि रेखा 71 साल की हैं।” एक फैन ने लिखा, “हमारे घर की तीन पीढ़ियां रेखा जी की दीवानी हैं।”

रेखा हाल ही में जेद्दा में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘रेड सी ऑनरी अवार्ड’ से सम्मानित हुईं। इस मौके पर उन्होंने शायरी सुनाई और अपनी मां के प्रति भावुक बातें साझा की। उन्होंने कहा, “मैं फिल्मों की वजह से जिंदा हूं। फिल्मों से बढ़कर कोई दवा या इलाज नहीं है। यह सबसे बड़ा सुकून है।”

71 साल की उम्र में भी रेखा का ये जलवा साबित करता है कि असली अदाकारी उम्र की मोहताज नहीं होती।

Leave a Reply