Monday, December 15

लियोनल मेसी से मिले एल्विश यादव और जन्नत जुबैर, सोशल मीडिया पर मची सनसनी

नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2025: अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी इस समय भारत में हैं और ‘गॉट इंडिया टूर’ के तहत 13 से 15 दिसंबर तक कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान बॉलीवुड और टीवी के चुनिंदा सेलेब्स ने उनसे मुलाकात की। शाहरुख खान, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी और शाहिद कपूर के बाद अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव और टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर भी मेसी से मिलने में सफल रहे।

This slideshow requires JavaScript.

दोनों ने ज्वॉइंट इंस्टाग्राम अकाउंट से मेसी के साथ अपनी फोटो शेयर की, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई। जन्नत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,
“हम मेसी से मिले। क्या शानदार दिन है। बहुत सारे प्यार के साथ भारत में स्वागत है।”

एल्विश यादव ने इस पोस्ट पर मज़ेदार अंदाज़ में कॉमेंट किया, “कैसा लगा सरप्राइज?” वहीं फैन्स ने भी प्रतिक्रिया जताते हुए अपनी खुशी दिखाई।

वर्क फ्रंट की बात करें तो एल्विश यादव और जन्नत जुबैर इस समय ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ में दिखाई दे रहे हैं, जो कलर्स चैनल और जियो सिनेमा ऐप पर ऑनएयर होता है। इस हफ्ते शो में माधुरी दीक्षित मेहमान के तौर पर शामिल होंगी। इससे पहले शो में कपिल शर्मा और पवन सिंह को भी देखा गया था, जिन्होंने खाना बनाते हुए खूब मस्ती की।

Leave a Reply