Monday, December 15

‘बिग बॉस 19’ की स्टार तान्या मित्तल का भव्य स्वागत, घर पहुंचते फफक-फफक कर रो पड़ीं

नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2025: ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी तो तान्या मित्तल को नहीं मिली, लेकिन शो के बाहर वह सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं। हाल ही में तान्या अपने घर लौटीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। घर के बाहर महंगी गाड़ियों की लाइन और अंदर उत्सव का नजारा देखकर लोग हैरान रह गए।

This slideshow requires JavaScript.

घर में प्रवेश करते ही तान्या अपने परिवार से घिरी हुईं और भावुक होकर फफक-फफक कर रो पड़ीं। उन्होंने बताया कि शो में उन्होंने कुछ बातें जानबूझकर नहीं बताईं, क्योंकि उन्हें लोगों का मज़ाक उड़ाने का डर था। उनकी मासूमियत, परिवार के प्रति प्यार और लाइफस्टाइल की बातें फैंस के बीच उन्हें और लोकप्रिय बना रही हैं।

पहला प्रोजेक्ट और ब्रांड ऐड:
‘बिग बॉस’ से बाहर आते ही तान्या को पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट और एक ऐड फिल्म भी मिल गई है। वह एक सैलून सर्विस ब्रांड के ऐड में नजर आईं, जिसमें उन्होंने कोरियाई ब्यूटी सर्विस का प्रचार किया। इस ऐड में तान्या गुलाबी साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं।

भविष्य के प्रोजेक्ट्स और एकता कपूर का प्रस्ताव:
शो में उनकी लोकप्रियता ने इंडस्ट्री के कई दरवाजे खोल दिए हैं। खबरों के मुताबिक, एकता कपूर ने तान्या को शो के बाद मिलने के लिए कहा और भविष्य में किसी प्रोजेक्ट में उन्हें शामिल करने की इच्छा जताई। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

बिग बॉस 19 में तीसरी रनर-अप रहीं तान्या मित्तल अब न केवल फैंस के दिलों में राज कर रही हैं बल्कि इंडस्ट्री में भी अपनी अलग पहचान बनाने जा रही हैं।

Leave a Reply