
नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2025: सोशल मीडिया सेंसेशन और ‘काचा बादाम’ फेम अंजलि अरोड़ा ने फिल्म ‘धुरंधर’ के हिट गाने ‘शरारत’ पर अपने थिरकते अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अंजलि ने फिल्म में डांस करने वाली आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा के स्टाइल को अपने अंदाज में प्रस्तुत किया। वीडियो को लेकर आयशा खान ने खुद अपनी तारीफ करते हुए कॉमेंट सेक्शन में “Ayeeee” और दिल वाला इमोजी पोस्ट किया।
हालांकि, हर किसी को यह वीडियो पसंद नहीं आया। कुछ यूजर्स ने इसे ‘सस्ती कॉपी’ और ‘वाहियात डांस’ बताते हुए अपनी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “हर मास्टरपीस की सस्ती कॉपी होती है।” वहीं, अंजलि के फैंस उनकी अदाओं और स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
‘धुरंधर’ फिल्म की खास बातें:
इस स्पाई-एक्शन थ्रिलर का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे सितारे शामिल हैं। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 450 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है।
सपोर्टिंग रोल में मानव गोहिल, दानिश पंडोर, सौम्या टंडन, गौरव गेरा और नवीन कौशिक ने अपनी अदाकारी से फिल्म को और भी मज़बूत बनाया है।