
अभिषेक सक्सेना, शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बैड टच का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चौक कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से यह घटना सामने आई है। एक 9 साल की कक्षा तीन की छात्रा से छेड़छाड़ के बाद हिंदू संगठनों ने कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा काटा। मामला दूसरे धर्म से जुड़ा होने की वजह से पुलिस ने मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में सामने आया है कि बच्ची की नानी की तहरीर पर पुलिस ने जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं की। हिंदूवादी संगठनों के मामले में सक्रिय होने के बाद पुलिस का एक्शन शुरू हुआ।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची एक साल की उम्र से अपने मामा के घर रहती है। अभी वह प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ती है। पीड़िता के मामा का आरोप है कि उसकी भांजी प्रतिदिन एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जाती थी। दोपहर इंटरवल में जब वह घर आने के दौरान वहां पर तंदूरी रोटी एवं पान का खोखा लगाने वाले दूसरे समुदाय का युवक भांजी को इशारा करके अपने खोखे के पास बुलाता था। पैसे का लालच देकर उसके साथ अश्लील हरकते करता था।
आरोप है कि युवक मासूम के गाल पकड़ता और खुद से चिपकाता था। आरोप है कि भांजी की छुट्टी होने के बाद आरोपी उसका पीछा करता था। भांजी ने उसकी हरकतों के बारे में कई बार परिवार को बताया, लेकिन वह इसको नजरअंदाज करते रहे।
आरोपी ने किया था पीछा
आरोप है कि 12 दिसंबर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब पीड़ित की भांजी स्कूल से वापस आ रही थी। इस दौरान भी आरोपी अख्तर ने उसका पीछा किया। इसके बाद पीड़िता ने रो-रोकर पूरी घटना परिवार को बताई। इस सूचना पर हिंदूवादी संगठन के राजेश अवस्थी मौके कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बच्ची से घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घटना 12 दिसंबर की है, लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नही की। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नही की तो हिंदूवादी संगठन कानून को अपने हाथ में लेकर आरोपी को सबक सिखायेंगे ।
बच्ची की मां की पहले ही मौत
छात्रा के मामा ने बताया कि मेरी बहन की काफी समय पहले मौत हो गई थी। उस समय भांजी की उम्र करीब डेढ़ साल की थी। इसके बाद से वह मेरे साथ रह रही है। उन्होंने कहा कि भांजी जल्दी अपने पिता को भी ठीक तरह से नही पहचानती है। कई बार जब भांजी ने कहा कि उसके साथ ऐसी हरकत होती है तो परिवार को लगता था कि छात्रा के पिता उसको बाहर चीज दिलाते होंगे।
फिल्म के सीन से खुलासा
मामा ने बताया कि एक दिन हमलोग मूवी देख रहे थे। उसमें एक हीरो दिखा। छात्रा ने उस हीरो को देखकर कहा था कि उसके साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक उसकी तरह दिखता है। इसके बाद छात्रा के परिवार ने एक दिन स्कूल जाते समय उसके पीछे-पीछे चले गए। इस दौरान जब युवक ने उसको रोका, तब परिवार ने आरोपी की पहचान की। इस घटना में दो दिन पहले छात्रा की नानी ने थाने में तहरीर दी थी।
आरोप है कि पुलिस ने तहरीर के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी पक्ष के लोग समझौते का दबाव बनाने लगे। समझौता नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। रविवार को छात्रा के मामा ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है