
कोलकाता। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और 2022 फीफा वर्ल्ड कप विजेता लियोनल मेसी शनिवार, 13 दिसंबर को भारत पहुंच गए। कोलकाता एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां हजारों फैंस अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने को उमड़ पड़े। इसी के साथ मेसी का बहुप्रतीक्षित ‘गोट इंडिया टूर’ औपचारिक रूप से शुरू हो गया।
कोलकाता में तय कार्यक्रम पूरा करने के बाद अब लियोनल मेसी के शाम 4 बजे तक हैदराबाद पहुंचने की उम्मीद है। मेसी अपने इस भारत दौरे में कोलकाता के बाद हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का दौरा करेंगे।
साल्ट लेक स्टेडियम में बवाल, सरकार ने बनाई जांच कमेटी
कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था और प्रशंसकों की नाराजगी देखने को मिली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर दुख जताते हुए माफी मांगी और जांच के आदेश दिए। उन्होंने जस्टिस (रिटायर्ड) आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित करने की घोषणा की, जो पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदारी तय करेगी।
डीजीपी का बयान, आयोजक हिरासत में
पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि दर्शकों में इस बात को लेकर गुस्सा था कि मेसी मैदान पर नहीं खेले। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले से योजना यही थी कि मेसी स्टेडियम आकर फैंस का अभिवादन करेंगे और लौट जाएंगे। आयोजकों की ओर से टिकट रिफंड का लिखित आश्वासन दिया गया है, जबकि मुख्य आयोजक को हिरासत में लिया गया है।
70 फीट ऊंचे स्टेचू का अनावरण, शाहरुख खान रहे मौजूद
कोलकाता प्रवास के दौरान लियोनल मेसी ने अपने 70 फीट ऊंचे स्टेचू का वर्चुअल अनावरण किया। इस खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल रहे। स्टेचू के अनावरण के बाद मेसी साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, जहां फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया।
सुआरेज और डि पॉल भी साथ
इस ऐतिहासिक दौरे पर मेसी के साथ इंटर मियामी के उनके साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज और अर्जेंटीना के स्टार मिडफील्डर रोड्रिगो डि पॉल भी भारत आए हैं।
2011 के बाद भारत में मेसी
गौरतलब है कि लियोनल मेसी इससे पहले 2011 में भारत आए थे, जब अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच मुकाबला कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया था।
आगे का कार्यक्रम
मेसी कोलकाता के बाद हैदराबाद, फिर मुंबई और अंत में दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी उनके कार्यक्रम में शामिल है। 15 दिसंबर को मेसी दिल्ली पहुंचेंगे और उसी दिन उनका भारत दौरा संपन्न होगा।
लियोनल मेसी के इस दौरे ने भारतीय फुटबॉल प्रेमियों में नई ऊर्जा भर दी है और देशभर में उनके स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।