Saturday, December 13

सीमा हैदर की दूसरी प्रेग्नेंसी पर पड़ोसी का तंज, मिथिलेश भाटी ने कहा- ‘हैदर की नफरत में 4, लप्पू के प्यार में 12 करेगी क्या’

ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तान से अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार कारण है उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी। पड़ोसी और यूट्यूबर मिथिलेश भाटी ने सोशल मीडिया पर सीमा हैदर पर तंज कसा है।

This slideshow requires JavaScript.

मिथिलेश भाटी ने कहा कि सीमा ने खुद बताया था कि पाकिस्तान में महिलाओं को महज बच्चे पैदा करने वाली मशीन माना जाता है। अब सीमा वही “मशीन” भारत में भी चला रही हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “भारती तो अभी एक साल की भी नहीं हुई और फिर से प्रेग्नेंट। हैदर की नफरत में चार किए, तो लप्पू के प्यार में 12 करेगी क्या?

जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन मीणा के बीच यह दूसरा बच्चा आने वाला है। इस साल मार्च में सीमा ने सचिन की बेटी को जन्म दिया था। सीमा अपने चार बच्चों के साथ मई 2023 में पाकिस्तान से भारत भाग आई थीं। उनके चार बच्चे पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के हैं, और अब सीमा दावा करती हैं कि उन्होंने सचिन से शादी कर ली है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो और टिप्पणी तेजी से वायरल हो रही है। मिथिलेश भाटी की ओर से लगाए गए तंज ने सीमा हैदर की जनसंख्या और प्रेग्नेंसी को लेकर बहस फिर से छेड़ दी है।

यह मामला न केवल सीमा हैदर की व्यक्तिगत जिंदगी बल्कि भारत में प्रवासियों और परिवार नियोजन के मुद्दों पर भी चर्चा का विषय बन गया है।

Leave a Reply