Saturday, December 13

खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद लौटेंगे बांग्लादेश, मां की गंभीर हालत के बीच बड़ी वापसी

ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक चेयरमैन तारिक रहमान 17 साल के स्वनिर्वासन के बाद 25 दिसंबर को देश लौटेंगे। बीएनपी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को चुनाव की तारीखों की घोषणा भी हो चुकी है।

This slideshow requires JavaScript.

राजनीतिक और भावनात्मक कदम:
बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने बताया कि तारिक रहमान की वापसी पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में तय की गई थी। आलमगीर ने कहा, “हमारा एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान 25 दिसंबर को ढाका लौटेंगे। पार्टी उनका औपचारिक रूप से स्वागत करेगी। यह कदम राजनीतिक और भावनात्मक रूप से बेहद जरूरी है।”

खालिदा जिया की स्वास्थ्य स्थिति:
80 वर्षीय खालिदा जिया गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। उन्हें 23 नवंबर को ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां गुरुवार को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। मेडिकल बोर्ड के हेड ने बताया कि जिया के ऑक्सीजन लेवल में अचानक गिरावट आई और कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ गया, जिसके बाद उनका रेस्पिरेटरी सपोर्ट बढ़ाया गया।

तारिक रहमान का राजनीतिक सफर:
रहमान को 2007 में राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान गिरफ्तार किया गया था। 2008 में जेल से रिहा होने के बाद वह अपने परिवार के साथ लंदन चले गए और तब से वहीं रहे। इस दौरान उन्हें विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई थी, जिनमें पूर्व पीएम शेख हसीना पर बम हमले का मामला भी शामिल था। पिछले साल 5 अगस्त को अवामी लीग सरकार के सत्ता से हटाए जाने के बाद उनके खिलाफ कई फैसले पलट दिए गए और कुछ मामलों में उन्हें बरी कर दिया गया।

तारिक रहमान लंबे समय से पार्टी के असली नेता बने हुए हैं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते रहे हैं। उनकी यह वापसी राजनीतिक तौर पर बीएनपी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Leave a Reply