Friday, December 12

पत्नी ने नहीं मांगी एलिमनी, सास के कंगन तक लौटा दिए… सुप्रीम कोर्ट ने बताया ‘रेयर मामला’

नई दिल्ली, 12 दिसंबर 2025 (राजेश चौधरी) – सुप्रीम कोर्ट में तलाक का एक दुर्लभ मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने न केवल एलिमनी लेने से इनकार किया, बल्कि विवाह के समय पति की मां द्वारा दिए गए सोने के कंगन भी लौटा दिए

This slideshow requires JavaScript.

सुप्रीम कोर्ट ने महिला के इस उदार और निस्वार्थ कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह आजकल बहुत कम देखने को मिलता है। अदालत ने महिला से कहा, “बीती बातें भूलकर खुशहाल जीवन बिताएं।”

मामले का विवरण:
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान महिला के वकील ने बताया कि उन्होंने न तो कोई भरण-पोषण मांगा और न ही कोई आर्थिक मुआवजा। केवल कंगन लौटाने का मामला ही शेष था। प्रारंभ में अदालत ने समझा कि महिला अपना स्त्रीधन लौटाने की मांग कर रही है, लेकिन वकील ने स्पष्ट किया कि महिला स्वयं वे गहने लौटा रही है, जो विवाह के समय पति की मां द्वारा दिए गए थे।

कोर्ट की टिप्पणी:
जस्टिस जे. बी. पारदीवाला ने कहा, “यह उन दुर्लभ मामलों में से एक है, जहां किसी भी प्रकार की मांग नहीं की गई। पत्नी ने अपने विवेक और उदारता से वे कंगन लौटाए हैं, जो उसके पति की मां के थे। यह आजकल बेहद कम देखने को मिलता है।”

विवाह विच्छेद का आदेश:
सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए विवाह को भंग करने का आदेश पारित किया। अदालत ने कहा कि इससे संबंधित सभी लंबित कार्यवाहियाँ भी समाप्त मानी जाएँ।

Leave a Reply