Thursday, December 11

कृतिका कामरा ने बताई करण कुंद्रा संग ब्रेकअप की असली वजह, कहा– ‘हम चौबीसों घंटे साथ रहे, पर एक बात का हमेशा रहा दुख’

लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री कृतिका कामरा हाल ही में तब सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने एक्टर एवं टीवी प्रेजेंटर गौरव कपूर के साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक किया। इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से ब्रेकअप की वजह बताई थी।

This slideshow requires JavaScript.

कृतिका और करण का रिश्ता साल 2009 में शो ‘कितनी मोहब्बत है’ के दौरान शुरू हुआ था। दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री की खूब चर्चा रहती थी। फैंस उन्हें टीवी का पावर कपल मानते थे, लेकिन 2011 में दोनों अलग हो गए, जिससे प्रशंसक हैरान रह गए।

एक पुराने इंटरव्यू में कृतिका ने कहा था कि ब्रेकअप का कोई बड़ा कारण नहीं था, न ही उनके बीच किसी तरह का झगड़ा हुआ था। दोनों नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो गए, जिससे रिश्ते में दूरी आनी शुरू हुई। कृतिका ने बताया—
“हमारा इमोशनल कनेक्शन बहुत मजबूत था। हम चौबीसों घंटे साथ रहते थे। लेकिन करण ने मुझे कभी शादी के लिए प्रपोज नहीं किया, और यह बात मुझे हमेशा खलती रही।”

उन्होंने आगे कहा—
“हमने कभी वादा नहीं किया था कि फलां साल शादी करेंगे। हमारे बीच ब्रेकअप जैसी कोई बड़ी बात भी नहीं हुई। बस धीरे-धीरे हम अलग होते गए। आज भी हमारे बीच अच्छी समझ है और हम किसी भी बात पर खुलकर बात कर लेते हैं।”

वर्तमान समय में करण कुंद्रा जहां एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं, वहीं कृतिका अपनी नई जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और गौरव कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों के बीच आज भी सम्मान और सहजता बनी हुई है, जो उनकी परिपक्वता का संकेत है।

Leave a Reply