Thursday, December 11

तलाक की अफवाहों पर अभिषेक बच्चन की दो टूक: “मेरी पत्नी मेरा सच जानती है… परिवार के बारे में गलत बर्दाश्त नहीं”

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय संग अपने तलाक की अफवाहों पर पहली बार स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है। पिछले साल से लगातार उनके रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब अभिषेक ने इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए साफ कहा है कि वह और ऐश्वर्या एक खुशहाल और मजबूत परिवार हैं, और परिवार के बारे में किसी तरह की “बकवास” वह कतई सहन नहीं करेंगे।

This slideshow requires JavaScript.

जुलाई 2024 में अंबानी परिवार की शादी में जब ऐश्वर्या और अभिषेक अलग-अलग पहुंचे थे, तभी से तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं। इसके बाद महीनों तक बच्चन परिवार ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि दोनों कई मौकों पर साथ भी नजर आए, लेकिन सार्वजनिक तौर पर दोनों ने चुप्पी ही रखी। अब अभिषेक ने ‘पीपिंग मून’ से बातचीत में मामले पर खुलकर बात की है।

“हम एक खुशहाल फैमिली हैं… बस यही मायने रखता है”

अभिषेक ने तलाक की अफवाहों पर कहा:
“पहले लोग पूछ रहे थे कि हमारी शादी कब होगी, अब वही लोग तलाक की बात कर रहे हैं। मेरी पत्नी मेरी सच्चाई जानती है और मैं उनकी। हम एक खुशहाल और हेल्दी फैमिली हैं, और हमारे लिए सिर्फ यही महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री से होने और इंडस्ट्री की ही किसी शख्सियत से शादी होने का फायदा यह है कि दोनों अफवाहों की दुनिया को बखूबी समझते हैं।

“मीडिया दबाव में गलत खबरें भी देता है, लेकिन परिवार पर कोई बात बर्दाश्त नहीं”

अभिषेक ने मीडिया की कार्यप्रणाली पर भी टिप्पणी की और कहा कि तेज रफ्तार के दौर में मीडिया को सबसे पहले खबर देनी पड़ती है, इसलिए कई बार गलतियां होती हैं।
लेकिन उन्होंने इस पर सख्त चेतावनी भी दे डाली—
“अगर आप मेरे परिवार के बारे में गलत बात करेंगे तो आपको उसका सामना करना पड़ेगा। यह मेरे लिए बिल्कुल ‘बैन’ है। मैं अपने परिवार के बारे में किसी भी तरह की बकवास बर्दाश्त नहीं करूंगा। बात यहीं खत्म।”

“नेगेटिव खबरें बिकती हैं… लेकिन मेरी जिम्मेदारी परिवार के प्रति है”

इससे पहले ‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि गलत खबरें फैलाने वालों को न सच की परवाह है न सुधार की।
उन्होंने दुख जताया था कि,
“पहले मेरे बारे में क्या लिखा जाता था, मुझे फर्क नहीं पड़ता था। लेकिन आज मेरा परिवार है। अगर मैं कुछ क्लियर भी कर दूं, लोग उसे भी तोड़-मरोड़कर पेश कर देंगे, क्योंकि नेगेटिविटी बिकती है।”

अभिषेक ने आगे कहा था:
“जो लोग नेगेटिविटी फैलाते हैं, उन्हें अपनी अंतरात्मा से सामना करना होगा। मुझ पर इसका असर नहीं पड़ता, लेकिन परिवार को लेकर झूठ परेशानी पैदा करता है।”

Leave a Reply