Thursday, December 11

अमीर रिश्तेदारों के वीडियो दिखाए, लेकिन मां-बाप का नाम तक नहीं! तान्या मित्तल पर फिर उठे सवाल—लाइफस्टाइल पर बोलीं दो टूक

समाचार सामग्री:
‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट और ग्वालियर की 30 वर्षीय बिजनेस वुमन तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चा में हैं। शो के दौरान जहां उन पर नकली छवि बनाने और अमीर लाइफस्टाइल का दिखावा करने के आरोप लगे, वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके नए वीडियो ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है।

This slideshow requires JavaScript.

दरअसल, तान्या ने दिवाली विश के बहाने अपने ‘परिवार’ का वीडियो साझा किया है। इसमें उनके मामा-मामी, उनके बच्चे, भाभी-भइया समेत कई दूर के रिश्तेदार नजर आते हैं। तान्या ने हर रिश्तेदार के बारे में विस्तार से लिखा भी है कि कौन क्या करता है।
लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि इस पूरे वीडियो में उनके माता-पिता और भाई-बहन का कहीं भी जिक्र नहीं

इसी बात ने लोगों को सबसे ज्यादा खटकाया और सोशल मीडिया पर तान्या को लेकर ढेरों सवाल और ताने शुरू हो गए हैं। कमेंट्स में लोग पूछ रहे हैं—
“तान्या अपने असली घरवालों को क्यों छुपा रही हैं?”
“सिर्फ अमीर रिश्तेदारों को ही क्यों दिखा रही हो?”

बिग बॉस के पूरे सीजन में तान्या को अपनी लाइफस्टाइल के कारण लगातार ट्रोल किया गया था। उन पर खर्चीली और ‘फेक’ चमक-दमक वाली छवि प्रस्तुत करने के आरोप लगते रहे। अब रिश्तेदारों वाला वीडियो सामने आने के बाद आलोचनाएँ और तेज हो गई हैं।

‘नकली’ कहे जाने पर तान्या का जवाब
शो के बाद एक इंटरव्यू में तान्या ने कहा था,
“लोगों की मेरे बारे में राय अलग हो सकती है, लेकिन वे मुझे इग्नोर नहीं कर सकते थे। घर के अंदर कई मानसिक रूप से थकाने वाले पल आए, लेकिन मैंने खुद को संभाले रखा।”

लाइफस्टाइल पर बोलीं दो टूक
अपने लग्जरी जीवनशैली को लेकर आलोचना पर तान्या ने साफ कहा,
“मैं एक खास लाइफस्टाइल में पली-बढ़ी हूं। अगर मैं कुछ खास चीजें अफोर्ड कर सकती हूं, तो यह मेरी मेहनत की वजह से है। इससे मैं दिखावा करने वाली नहीं बन जाती। 30 साल की महिला अपनी जरूरतों का ख्याल रख सकती है—इसमें क्या समस्या है?”

सोशल मीडिया पर जारी तीखी प्रतिक्रियाओं के बावजूद तान्या अपनी छवि को सही साबित करने में जुटी हुई हैं। हालांकि, माता-पिता को वीडियो से गायब रखने की वजह अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

Leave a Reply