Thursday, December 11

‘साहेब छोड़ दो न बेटी-बहुओं को धमकाना’… हाई कोर्ट से याचिका खारिज, नेहा सिंह राठौर ने गीत के जरिए कसा तंज

भोजपुरी गायिका और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नेहा सिंह राठौर की कानूनी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज देशद्रोह और भड़काऊ भाषण के मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि नेहा ने जांच में पर्याप्त सहयोग नहीं किया, इसलिए उन्हें अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती।

This slideshow requires JavaScript.

हाई कोर्ट से झटका, सोशल मीडिया पर तंज

हाई कोर्ट से राहत न मिलने के बाद नेहा ने अपने नए गीत के जरिए सरकारों को निशाने पर लिया। इस गाने में उन्होंने बेटी-बहुओं को धमकाने की प्रवृत्ति पर तंज कसा। गीत का कैप्शन था, “देशवा में हमरा पे दर्ज FIR बा..!”। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गाने में तीखे व्यंग्य

नेहा के गाने में वह कहती हैं:
“औरत पे जोर दिखाए ये कैसा मर्दाना, साहेब छोड़ दो न बेटी-बहुओं को धमकाना। छोटी-छोटी बातों पे हो जाते हैं वो फायर, अमेरिका के कहने पे कर देते सीजफायर। लोकतंत्र है ये बीते गोरो का जमाना, साहेब गाना हम गाइब, नहीं जाइब हम थाना।”
गीत में उन्होंने सरकार के रवैये और सामाजिक अन्याय पर भी सवाल उठाए हैं।

सरकार पर गंभीर आरोप

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में नेहा ने आरोप लगाया कि सरकार अपनी ताकत गलत दिशा में इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने लिखा कि बड़ी संख्या में अपराधियों को छोड़ दिया जाता है, जबकि मामूली लड़की पर मुकदमा चलाया जा रहा है। उन्होंने गोवा के नाइट क्लब आग हादसे का हवाला देते हुए यह भी कहा कि बड़े अपराधियों को छोड़ा जाता है लेकिन उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

मामले की पृष्ठभूमि

नेहा के खिलाफ एफआईआर उनके सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। आरोप में देशद्रोह, भड़काऊ भाषण और सांप्रदायिक सौहार्द भंग करने का मामला शामिल है। जमानत आवेदन खारिज होने के बाद अब उनके सामने केवल कानूनी प्रक्रिया का सामना करना ही विकल्प बचा है।

Leave a Reply