Wednesday, December 10

महू क्षेत्र में एसडीएम श्री राकेश परमार ने की बड़ी कार्रवाई

डॉ. अम्बेडकर नगर महू एसडीएम श्री राकेश परमार ने मंगलवार को ग्राम भाटखेड़ी में औचक निरीक्षण करते हुए एडवांस हाइजिन प्रोडक्ट कंपनी का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कंपनी में एसिड बनाने और भंडारण का काम बिना किसी वैध अनुमति या एनओसी के किया जा रहा था।

⚠️ कार्रवाई का विवरण

  • कारखाने में फायर सेफ्टी संबंधी कोई व्यवस्था नहीं थी।
  • कारखाना खसरा क्र. 25/2, 0.137 हेक्टेयर में संचालित हो रहा था, जिसमें प्लास्टिक के 9 टैंक एसिड से भरे पाए गए।
  • एसडीएम श्री राकेश परमार ने कारखाने को मौके पर सील कर दिया और सारा सामान भूस्वामी आलोक जैन के सुपुर्द किया। निरीक्षण में तहसीलदार महू, ग्राम पटवारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

🏢 अवैध प्लाट बिक्री पर कार्रवाई

एसडीएम श्री राकेश परमार ने उसी क्षेत्र में दिव्य इंटरप्राइजेस एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी का औचक निरीक्षण किया। कंपनी द्वारा प्लाट बेचने के लिए आवश्यक दस्तावेज और रेरा रजिस्ट्रेशन प्रस्तुत नहीं किए गए। इस पर ऑफिस को मौके पर ही सील कर दिया गया।

🪁 चाइनीज मांझे पर निगरानी

महू क्षेत्र में एसडीएम श्री परमार ने पतंग दुकानों का निरीक्षण भी किया और दुकानदारों को सुरक्षा एवं दिशा-निर्देश दिए।

इस कार्रवाई से महू क्षेत्र में सुरक्षा और कानूनी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का संदेश गया।

Leave a Reply