
नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में इतिहास बन गया। टीम इंडिया ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 101 रन से करारी मात दी और मेहमान टीम को 100 के स्कोर तक भी नहीं पहुंचने दिया। एडन मार्करम की टीम पूरी तरह बिखर चुकी थी और 74 रन पर सिमट गई। यह स्कोर दक्षिण अफ्रीका के टी20 इतिहास का अब तक का सबसे छोटा टोटल है।
टॉस जीता, निर्णय गलत साबित हुआ
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में साउथ अफ्रीकी पारी भारतीय गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गई।
कटक की यह हार दक्षिण अफ्रीका के टी20 इतिहास में सबसे शर्मनाक रही।
साउथ अफ्रीका के टी20 इतिहास के 5 सबसे छोटे स्कोर
1️⃣ 74 बनाम भारत, कटक (2025)
टी20 इतिहास में साउथ अफ्रीका का अब तक का सबसे कम स्कोर। 12.3 ओवर में पूरी टीम पवेलियन लौट गई।
2️⃣ 87 बनाम भारत, राजकोट (2022)
भारत के खिलाफ 16.5 ओवर में 87 रन पर ऑलआउट। भारतीय गेंदबाजों के सामने तब भी टीम पूरी तरह ढेर हो गई थी।
3️⃣ 89 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग (2020)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैकफुट पर दिखी साउथ अफ्रीकी टीम, 89 रन पर पूरी पारी समाप्त।
4️⃣ 95 बनाम भारत, जोहान्सबर्ग (2023)
भारत के खिलाफ एक और शर्मनाक प्रदर्शन, 95 रन पर सिमट कर मैच गंवाया।
5️⃣ 96 बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन (2020)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 96 रन का कमजोर प्रदर्शन। मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के सामने बैटिंग ध्वस्त।
टीम इंडिया का दबदबा जारी
कटक में मिली करारी हार ने साफ कर दिया कि साउथ अफ्रीका अभी भी भारत की गेंदबाजी के सामने कमजोर कड़ी है। टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
