Wednesday, December 10

हार्दिक पंड्या का दोहरा कमाल: एक ही T20I मैच में पूरे किए 100 छक्के और 100 विकेट, भारत की जीत के बने नायक

कटक। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बाराबाती स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ऐसा कारनामा किया, जो उन्हें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों की श्रेणी में और ऊपर ले जाता है। पंड्या ने बल्ले और गेंद, दोनों से दमदार प्रदर्शन करते हुए एक ही मैच में 100 T20I छक्के और 100 T20I विकेट का विशेष ‘दोहरा शतक’ पूरा कर लिया।

तूफानी पारी से दिलाए 100 छक्के पूरे

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने शुरुआती झटकों के बाद संभलते हुए पंड्या को भेजा, जिन्होंने आते ही मैच का रुख पलट दिया।
हार्दिक ने सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 100वां छक्का भी लगाया।

वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बने—

  • रोहित शर्मा (205)
  • सूर्यकुमार यादव (155)
  • विराट कोहली (124)
    के बाद यह उपलब्धि हासिल की।

गेंदबाजी में भी छोड़ी छाप, पूरे किए 100 विकेट

पंड्या ने केवल बल्लेबाज़ी में ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने एक विकेट लेकर अपने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरे किए। बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में यह दोहरी उपलब्धि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 ऑलराउंडरों की सूची में मजबूती से स्थापित करती है।

भारत को दिलाई 101 रन की बड़ी जीत

हार्दिक के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका मात्र 74 रन पर सिमट गई और भारत ने 101 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की।

पहले ही मुकाबले में हार्दिक पंड्या के इस शानदार प्रदर्शन ने टीम इंडिया को बढ़त दिलाने के साथ यह भी साबित कर दिया कि क्यों वे टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद मैच-विनर हैं।

Leave a Reply