Monday, December 8

मथुरा-बरेली हाइवे पर भीषण सड़क हादसाट्रॉली में घुसी कार, शाहजहांपुर के तीन युवकों की मौत; 12 घंटे में रफ्तार ने छीनी 6 जानें

मथुरा: तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। मथुरा-बरेली हाइवे पर रविवार देर रात एक कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी, जिससे शाहजहांपुर के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा थाना राया क्षेत्र के हुल्लू गांव के पास रात लगभग 1 बजे हुआ।

हादसे की भयावह तस्वीर

जानकारी के अनुसार, जलालाबाद (शाहजहांपुर) निवासी चार युवक —

  • निकुंज गुप्ता (27)
  • सौरभ वर्मा (33)
  • राजन गुप्ता
  • राजा भारद्वाज

अपनी विटारा ब्रेजा कार (UP27 AJ 5050) से मथुरा घूमने आए थे। हाईवे पर आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ्तार कार सीधे उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

तीन युवकों ने गंवाई जान

दुर्घटना में राजन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल निकुंज गुप्ता और सौरभ वर्मा को तुरंत आगरा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
चौथा युवक राजा भारद्वाज अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सिर्फ 12 घंटे में 6 मौतें, सड़क सुरक्षा पर सवाल

इस हादसे ने जिले में सड़क सुरक्षा की स्थिति पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, बीते 12 घंटों के भीतर जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
ज्यादातर हादसों का कारण ओवरस्पीडिंग बताया जा रहा है, लेकिन हाईवे पर नियंत्रण और निगरानी के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नजर नहीं आता।

पुलिस कार्रवाई और जांच शुरू

हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कार के अत्यधिक तेज रफ्तार में होने की पुष्टि हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे पर रात के समय भारी वाहनों की धीमी गति और कारों की तेज रफ्तार दुर्घटनाओं को न्योता देती है।

Leave a Reply