
जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं का प्रस्तावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी इस कैलेंडर में राज्य के विभिन्न विभागों की 21 चयन परीक्षाओं की तिथियां शामिल हैं, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति तय करने में पर्याप्त समय मिलेगा।
आरपीएससी के अनुसार, वर्ष 2026 की पहली भर्ती परीक्षा डिप्टी कमांडेंट (गृह/सुरक्षा विभाग) के लिए होगी, जो 11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इसके अगले ही दिन 12 जनवरी 2026 को आयुष विभाग के अंतर्गत लेक्चरर (आयुर्वेद) की परीक्षा प्रस्तावित है। वहीं, 1 फरवरी 2026 को ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत निरीक्षक और सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जूनियर केमिस्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आयोग ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने के उद्देश्य से कुछ परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में भी कराई जाएंगी। वर्ष 2026 के दौरान अप्रैल से दिसंबर के बीच कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, जबकि कुछ तिथियां भविष्य की परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं।
RPSC परीक्षा कैलेंडर 2026: प्रमुख परीक्षाएं
- डिप्टी कमांडेंट परीक्षा – 11 जनवरी 2026
-
लेक्चरर (आयुर्वेद) – 12 जनवरी 2026
-
सहायक विद्युत निरीक्षक – 1 फरवरी 2026 (CBT)
-
सहायक अभियंता (मुख्य) परीक्षा – 15 से 18 मार्च 2026
-
सब-इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर – 5 अप्रैल 2026
-
पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक कृषि अभियंता – 19 अप्रैल 2026
-
लेक्चरर एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा – 31 मई से 16 जून 2026
-
सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा – 12 से 18 जुलाई 2026
-
जूनियर लीगल ऑफिसर (JDA) – 26 व 27 जुलाई 2026
-
संरक्षण अधिकारी परीक्षा – 15 नवंबर 2026
इसके अलावा आयोग ने नवंबर और दिसंबर 2026 में कुछ तिथियां भविष्य की परीक्षाओं के लिए आरक्षित भी रखी हैं।
अभ्यर्थियों को मिलेगा तैयारी का पर्याप्त समय
आरपीएससी चेयरमैन उत्कल रंजन साहू ने कहा कि समय पर परीक्षा कैलेंडर जारी करने का उद्देश्य उम्मीदवारों को बेहतर योजना बनाने का अवसर देना है। उन्होंने बताया कि आयोग ने वर्ष 2025 के परीक्षा कैलेंडर का पूरी तरह पालन किया था और 2026 में भी इसी तरह समयबद्ध परीक्षाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
ऐसे करें परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड
अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा कैलेंडर का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए नियमित रूप से वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।