Monday, December 8

महिला डीएसपी पर ‘लव ट्रैप’ का गंभीर आरोपकारोबारी बोले—दो करोड़, डायमंड रिंग, चेन और कार भी ले ली

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस की डीएसपी कल्पना वर्मा एक सनसनीखेज आरोपों के घेरे में आ गई हैं। रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन और उनकी पत्नी ने डीएसपी पर ‘लव ट्रैप’ में फंसाकर करोड़ों की ठगी करने का आरोप लगाया है। दंपत्ति ने रायपुर में औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि इस पूरे रिश्ते के दौरान दीपक से भारी-भरकम रकम, महंगी ज्वेलरी और कार ली गई। हालांकि, डीएसपी ने इन आरोपों को पूरी तरह आधारहीन और बदनाम करने की कोशिश बताया है।

2021 में हुई थी जान-पहचान, फिर बढ़ने लगा रिश्ता

दीपक टंडन के अनुसार, उनकी मुलाकात डीएसपी कल्पना वर्मा से वर्ष 2021 में हुई। मुलाकातें बढ़ीं, रिश्ता गहराया और इसी दौरान डीएसपी की ओर से पैसों की मांग शुरू हो गई। आरोप है कि अलग-अलग मौकों पर दीपक ने दो करोड़ रुपये से अधिक की रकम, डायमंड रिंग, सोने की चेन और एक कार डीएसपी को दी।

होटल की रजिस्ट्री भी करवाई—कारोबारी का दावा

दंपत्ति ने आरोप लगाया कि दबाव इतना बढ़ गया कि दीपक ने वीआईपी रोड स्थित ‘एटमॉस्फेरिया होटल’ की रजिस्ट्री कल्पना वर्मा के भाई के नाम कर दी। दावा है कि बाद में कल्पना वर्मा ने 30 लाख रुपये लगाकर होटल अपने नाम दर्ज करा लिया।

पत्नी की 22 लाख की कार भी कब्जे में ली—दावा

दीपक की पत्नी बरखा टंडन ने भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि उनके नाम पर रजिस्टर्ड 22 लाख रुपये की कार भी डीएसपी ने अपने पास रख ली। जब दंपत्ति ने पैसे और संपत्ति वापस मांगनी शुरू की, तो विवाद बढ़ गया।

स्क्रीनशॉट्स किए साझा, देर रात वीडियो कॉल्स का भी आरोप

बरखा टंडन ने चैट और वीडियो कॉल के कई स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। उनका आरोप है कि डीएसपी उनके पति पर तलाक लेकर शादी करने का दबाव बनाती थीं। बरखा ने बताया कि उनके पति देर रात तक डीएसपी से वीडियो कॉल पर बात करते थे, जिससे दांपत्य संबंधों में तनाव बढ़ता चला गया।

45 लाख के चेक का भी दावा

दंपत्ति का कहना है कि रिश्ते के दौरान उन्होंने अलग-अलग तरीकों से भारी रकम डीएसपी को दी। बरखा का आरोप है कि उन्होंने दबाव में आकर 45 लाख का चेक भी कल्पना वर्मा को दिया, जो बाद में भुना लिया गया।

डीएसपी ने आरोपों को बताया झूठ—“छवि खराब करने की कोशिश”

डीएसपी कल्पना वर्मा ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि—

“यह सब मुझे बदनाम करने के लिए रचा गया विवाद है। मैंने किसी तरह का गलत संबंध या आर्थिक लेन-देन नहीं किया है। मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं।”

मामला गरमाया, जांच की मांग तेज

दंपत्ति द्वारा शिकायत देने के बाद मामला तूल पकड़ चुका है। सोशल मीडिया से लेकर पुलिस विभाग तक इस विवाद पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब देखना होगा कि जांच आगे क्या मोड़ लेती है और दोनों पक्षों के आरोपों की सच्चाई किस दिशा में सामने आती है।

Leave a Reply