Saturday, December 6

आसमान छू रहा एयरलाइंस का किराया, बेबस हैं यात्री: इंडिगो संकट ने सरकार को चेताया

देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो के ऑपरेशनल संकट ने देशभर के हवाईअड्डों पर अफरातफरी मचा दी। चार दिन से जारी इस संकट में लगभग 10 लाख यात्री प्रभावित हुए। वहीं, एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट के किराये 5 से 10 गुना तक बढ़ा दिए, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई।

सिस्टम फेल, किराये आसमान छूए

दिल्ली एयरपोर्ट में शुक्रवार को सुबह से ही इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने की खबरें सामने आईं। कुल 235 फ्लाइट कैंसिल हुईं। सुबह 11 बजे के बाद सभी इंडिगो फ्लाइट्स के रद्द होने की घोषणा हुई।

यात्री बोले, “जब पायलट और क्रू उपलब्ध नहीं हैं, तो यात्रियों को एयरपोर्ट बुलाना समझ से परे है।” कई यात्रियों को अपने सामान के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।

घरेलू उड़ानों के किराये बढ़े, अंतरराष्ट्रीय सस्ते

घरेलू फ्लाइट्स:

  • दिल्ली-गोवा: 50 से 61 हजार रुपये
  • दिल्ली-उदयपुर: 81 हजार रुपये
  • दिल्ली-बेंगलुरु: 61 हजार रुपये
  • दिल्ली-चेन्नई: 41 हजार रुपये
  • दिल्ली-मुंबई: 35 से 69 हजार रुपये

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स:

  • दिल्ली-अबु धाबी: 31 से 69 हजार रुपये
  • दिल्ली-पारो: 42 हजार रुपये
  • दिल्ली-लंदन: 25 से 40 हजार रुपये
  • दिल्ली-सिंगापुर: 53 से 64 हजार रुपये
  • दिल्ली-बाली: 31 हजार रुपये

यात्री बेहाल, सरकार को चेतावनी

यात्री एयरलाइंस की मनमानी और अचानक बढ़े किरायों पर नाराज हैं। उनका कहना है कि सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है, जबकि इस संकट ने साफ किया कि वित्तीय और ऑपरेशनल नियमन में गंभीर सुधार की आवश्यकता है

Leave a Reply