Saturday, December 6

राजस्थान में UP पुलिस पर हमला: डीग के इकलेरा गांव में अपहरण आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान मच गया हंगामा

मथुरा/डीग। उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस पर राजस्थान के डीग जिले के इकलेरा गांव में शनिवार को तब जानलेवा हमला हो गया, जब टीम अपहरण के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची। गिरफ्तारी के तुरंत बाद करीब 15–20 लोगों की भीड़ — जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे — अचानक आक्रामक हो उठी और पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।

गोवर्धन थाने में दर्ज अपहरण के मामले में वांछित आरोपी अमित ठाकुर को पकड़ने के लिए टीम में एसआई नितिन त्यागी, एसआई जितेंद्र कुमार, महिला एसआई सुनीता सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने जैसे-तैसे आरोपी को पकड़कर गाड़ी में बिठाया ही था कि तभी भीड़ ने घेराबंदी कर हमला शुरू कर दिया।

हमलावरों ने एसआई नितिन त्यागी को खींचकर आरोपी के घर के अंदर ले जाकर बेरहमी से पीटा। आरोप है कि हमलावरों ने प्लास्टिक की केबल से उनका गला दबाने की भी कोशिश की। इस हमले में एसआई त्यागी गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए।

इतना ही नहीं, भीड़ ने एसआई नितिन त्यागी की जेब से नकदी, पुलिस आई-कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और उनका मोबाइल फोन तक लूट लिया। बढ़ती भीड़ और हिंसा को देखते हुए स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई।

सूचना मिलते ही राजस्थान पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह यूपी पुलिसकर्मियों को भीड़ से बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला। सभी घायलों को डीग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

गोवर्धन थाना पुलिस की लिखित रिपोर्ट के आधार पर डीग पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

इस घटना ने एक बार फिर अंतर-राज्यीय पुलिस समन्वय, सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी मथुरा-राजस्थान सीमा पर पुलिस टीमों के साथ ऐसी वारदातें हो चुकी हैं, जिससे इन इलाकों में पुलिस की सुरक्षा और कार्रवाई की रणनीति पर नए सिरे से विचार की जरूरत महसूस की जा रही है।

Leave a Reply