
झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं शहर में 29–30 नवंबर की रात हुए भीषण अग्निकांड का मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जबकि जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। करोड़ों रुपये के इस आगकांड ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया था, क्योंकि हमलावरों ने संगठित तरीके से वर्कशॉप में खड़ी 18 लग्जरी गाड़ियों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।
दो आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध
3 दिसंबर को पुलिस ने झुंझुनूं के पीपली चौक निवासी साबिर लीलगर (19) और रामगढ़ शेखावाटी निवासी महेंद्र कुम्हार (18) को गिरफ्तार किया। दोनों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड ली गई है। वहीं, दो नाबालिगों को निरुद्ध कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। इससे पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन गैंग का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है।
पीड़ित का आरोप: सुनियोजित तरीके से की गई आगजनी
चूरू रोड स्थित मोटर वर्कशॉप के मालिक नासिर राठौड़ ने रिपोर्ट में बताया कि एक दर्जन नामजद और कई अज्ञात युवकों ने रात में वर्कशॉप में हमला किया।
भीषण आग में —
- 18 लग्जरी गाड़ियां,
- मशीनरी,
- उपकरण
- और पूरा वर्कशॉप शेड जलकर राख हो गया।
नुकसान का आंकलन 3 करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है।
पहले टूटे शीशे, फिर पेट्रोल डालकर आग
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाश पहले वर्कशॉप में घुसे, गाड़ियों के शीशे तोड़े, फिर पेट्रोल डालकर पूरा गैराज आग के हवाले कर दिया। कुछ वाहनों में पेट्रोल बम से विस्फोट भी किए गए, जिससे देखते ही देखते वर्कशॉप आग की लपटों में घिर गया।
पुलिस की पांच टीमें लगातार तलाश में
एसपी बृजेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देकर योजनाबद्ध तरीके से फरार हुए।
मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस ने—
झुंझुनूं, बगड़, चिड़ावा, पिलानी, सिंघाना, खेतड़ी, गुढ़ा, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, मुकुंदगढ़ — सहित कई इलाकों में दबिश दी है।
अब तक 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले जा चुके हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे गैंग का भंडाफोड़ कर दिया जाएगा।