Thursday, November 6

बरेली में ‘प्रेम का खतरनाक खेल’: 12 साल छोटे आशिक के लिए पत्नी ने रचा हत्या का षड्यंत्र, पर नशे ने बचा ली डॉक्टर की जान

दूध में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश किया, हाथ-पैर बांधकर चाकू से धमकाया — पर शराबी प्रेमी की बेहोशी से खुल गई साजिश की पोल

बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने 12 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। लेकिन किस्मत ने ऐसा पलटा मारा कि वही प्रेमी नशे में धुत होकर बेहोश हो गया और डॉक्टर साहब की जान बच गई।

दूध में नींद की गोलियां, फिर रसी से बंधे हाथ-पैर

घटना बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र की है। यहां रहने वाले एक रिटायर्ड आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि 28 अक्टूबर की रात उनकी पत्नी शिखा (57) ने उन्हें दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाईं। जब वे बेहोश हो गए तो शिखा और उसका प्रेमी सौरभ सक्सेना (45) — जो कि एक बिजली मिस्त्री है — ने मिलकर उनके हाथ-पैर रसी से बांध दिए और सीने पर चाकू रखकर धमकाया।

आरोप है कि दोनों ने इस दौरान चेकबुक और महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर जबरन साइन कराए।

शराब ने किया करिश्मा — बच गई डॉक्टर की जान

डॉक्टर ने बताया कि सौरभ शराब पीने का आदी था। वारदात के दौरान उसने घर में रखी शराब इतनी ज्यादा पी ली कि खुद बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। इसी बीच पत्नी बाथरूम में चली गई। मौका पाकर डॉक्टर साहब ने किसी तरह रसी खोलकर खुद को आज़ाद किया और घर से बाहर निकलकर मदद मांगी।

CCTV से मिले सबूत, पत्नी और प्रेमी फरार

घटना के बाद आरोपी शिखा और सौरभ मौके से फरार हो गए। डॉक्टर ने तुरंत सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों ने घर के CCTV कैमरे बंद कर रखे थे, लेकिन पड़ोसी के कैमरों से कई अहम सबूत मिले हैं।

पुलिस की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। डॉक्टर साहब और उनका परिवार क्षेत्र में प्रभावशाली माना जाता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में हत्या की साजिश और आर्थिक लाभ का एंगल भी सामने आया है।

📰 शीर्षक:

12 साल छोटे बिजली मिस्त्री पर आया दिल, पत्नी ने पति की हत्या रच डाली — मगर नशे में धुत प्रेमी ने सब किया फेल!

📸 फोटो कैप्शन (AI Generated Image):

रिटायर्ड डॉक्टर की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश, लेकिन शराबी आशिक की बेहोशी से बच गई जान।

Leave a Reply