राष्ट्रवादियों को एक मंच पर लाने के लिए निकलेगी भगवा शौर्य यात्रा

उज्जैन, 1 मार्च 2025 (एसडी न्यूज़ एजेंसी):
राष्ट्रीय श्री रुद्रवीर सेना के तत्वावधान में 2 मार्च, रविवार को भगवा शौर्य यात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। सेना के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह चौहान (कृष्णा बजरंगी) के नेतृत्व में यह यात्रा सुबह 10 बजे नागझिरी से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई दशहरा मैदान पहुंचेगी।

यात्रा में शामिल होंगे प्रमुख पदाधिकारी

यात्रा में कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे, जिनमें संदीप सुनवानिया, मनीष कीर, लोकेश माली, विक्रम मालवीय, किशन रावल, शनि सिंह तंवर, योगेश दायमा, जिला संगठन मंत्री राज कीर, जिला महासचिव हितेश पांडे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।

मुख्य अतिथि करेंगे नेतृत्व

यात्रा में राष्ट्रीय श्री रुद्रवीर सेना के संस्थापक अजय गालर, सह-संस्थापक अनिल अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैभव त्रिवेदी और राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंक पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रवाद और संस्कृति के प्रति जागरूकता का उद्देश्य

सेना के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह चौहान (कृष्णा बजरंगी) ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रवादियों को एक मंच पर लाना और सभी को अपने राष्ट्र धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक करना है। साथ ही, रुद्रवीर सेना के विस्तार को भी गति देना इस आयोजन का महत्वपूर्ण उद्देश्य है।

सभी धर्म प्रेमियों से यात्रा में शामिल होने का आग्रह

राष्ट्रीय श्री रुद्रवीर सेना ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से भगवा शौर्य यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है, जिससे राष्ट्र प्रेम और एकता का संदेश जन-जन तक पहुंच सके।


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading