
पटना। राजधानी पटना के राजाबाजार क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा को चुनौती देते हुए बदमाशों ने एक पुलिस अधिकारी की बेटी के साथ सरेआम बदसलूकी की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता बैंक में कार्यरत है और उसका आरोप है कि आरोपियों ने न केवल उसके साथ गंदी हरकत की, बल्कि विरोध करने आए उसके भाई को भी बेरहमी से पीटा।
यह घटना समनपुरा इलाके में हुई। पीड़िता ने बताया कि पिछले कई दिनों से कुछ युवक उसका पीछा कर रहे थे और लगातार उसे परेशान कर रहे थे। गुरुवार को विरोध करने पर आरोपियों ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया।
पुलिस की मौजूदगी में खुली धमकी
हैरानी की बात यह है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब भी हमलावरों के हौसले नहीं पस्त हुए। उन्होंने पुलिस के सामने ही युवती के भाई को पीटा और मां-बेटी को पटना से भगा देने या घर से उठा लेने की खुली धमकी दी। इस घटना के बाद पीड़िता और उसका परिवार गहरे सदमे और डर में है।
पुलिस ने की कार्रवाई का भरोसा
शास्त्रीनगर थाने में पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि पूरी घटना के पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिया है कि दोषियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस वारदात ने राजधानी में महिला सुरक्षा और पुलिस अधिकारियों के परिवार की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।