Friday, January 30

U19 वर्ल्ड कप: श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को हराया, सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

अंडर-19 विश्व कप 2026 में श्रीलंका ने सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवित रखा। ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सेमीफाइनल की जगह पक्की कर ली है। श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान भी अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में है। अगर अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में जाएगी, अन्यथा श्रीलंका का मौका बरकरार रहेगा।

 

साउथ अफ्रीका की पारी की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 7 विकेट पर 261 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अदनान लगदियन ने 57 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 46 रन बनाये। जोरिच वैन शाल्कविक ने शानदार शतकीय पारी खेली और 130 गेंदों में 13 चौके व 2 छक्के की मदद से 116 रन बनाए। अंत में पॉल जेम्स ने 36 गेंद में 37 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर मजबूत किया। श्रीलंका की तरफ से विग्नेशवरन आकाश ने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट, जबकि कविजा गमागे ने 2 विकेट लिए।

 

जवाब में श्रीलंका ने 46 ओवर में 5 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। शुरुआती झटके के बावजूद विरान चामुदिथा और सेनुजा वेकुनागोडा ने दूसरे विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की राह पर ला दिया। सेनुजा ने 63 गेंदों में 48 रन बनाए, जबकि विरान ने 94 गेंद में 110 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान विमथ दिनसारा ने 32 रन और चमिका हेनातिगाला ने नाबाद 20 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका की ओर से माइकल क्रुस्काम्प और कॉर्न बोथा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि पॉल जेम्स को 1 विकेट मिला।

 

इस जीत के साथ श्रीलंका की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं और टीम का ध्यान अंतिम मुकाबले पर है।

 

Leave a Reply