
इंदौर, 2 नवम्बर।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने शनिवार को शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा निर्माणाधीन फ्लायओवरों के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एमआर-10 स्थित बेस्ट प्राइज के सामने और अर्जुन बड़ोद क्षेत्र में चल रहे फ्लायओवर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री रोशन राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, सुरक्षा और समय-सीमा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “जनसुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कर नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जाए।”
वायु गुणवत्ता सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि निर्माण स्थलों पर दो मिस्ट टावर लगाए जा रहे हैं, जिससे धूल नियंत्रण और प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि आवश्यकता के अनुसार अधिक मिस्ट टावर भी स्थापित किए जाएं ताकि वायु गुणवत्ता बेहतर बनी रहे।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि दोनों फ्लायओवरों की सर्विस रोड पर डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे यातायात अब पहले की तुलना में अधिक सुगम और सुरक्षित हो गया है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने अर्जुन बड़ोद क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने और निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “जनहित के इन विकास कार्यों की गुणवत्ता पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।”
शहरवासियों ने फ्लायओवर निर्माण कार्यों की प्रगति और यातायात सुधार के प्रति प्रशासन के सक्रिय प्रयासों की सराहना की।