
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के दौर में एक छोटा-सा क्लिक भी किस्मत बदल सकता है—इस बात की मिसाल बनीं 24 वर्षीय एक्ट्रेस अवनीत कौर। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का इंस्टाग्राम पर किया गया एक लाइक ऐसा वायरल हुआ कि देखते ही देखते अवनीत सुर्खियों में छा गईं। फॉलोअर्स की संख्या बढ़ी, ब्रांड्स के ऑफर आए और नाम हर तरफ गूंजने लगा। बाद में कोहली की सफाई के साथ मामला शांत हुआ, लेकिन चर्चा थमी नहीं—और आज भी अवनीत को उस एक लाइक के जरिए ट्रोल किया जाता है।
हाल ही में ELLE लिस्ट 2026 इवेंट में अवनीत कौर का अंदाज़ फिर चर्चा का केंद्र बना। रेड कार्पेट पर ब्लश पिंक मिनी ड्रेस में उनकी एंट्री ने कैमरों का पूरा फोकस अपनी ओर खींच लिया। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं—जहां एक तरफ फैंस ने उनके स्टाइल की जमकर तारीफ की, वहीं दूसरी ओर ट्रोलर्स ने पहनावे, मेकअप और विराट कोहली के नाम को लेकर तीखे कमेंट किए।
ड्रेस और स्टाइल ने बटोरी सुर्खियां
शीयर फैब्रिक से बनी वन-शोल्डर ड्रेस, बॉडी-हगिंग सिल्हूट और वेस्ट पर कटआउट डीटेलिंग ने अवनीत के लुक को बोल्ड और एलिगेंट टच दिया। मिनी स्कर्ट पर प्लीट्स और साइड नॉट ने स्टाइल को और निखारा। उन्होंने पिंक शेड के Chanel बैग और कंट्रास्ट में Alaïa की वाइट फिशनेट हील्स के साथ लुक को बैलेंस किया।
मेकअप–हेयर रहा परफेक्ट, प्रतिक्रियाएं रहीं मिली–जुली
पिंक टोन मेकअप, ग्लॉसी लिप्स, सॉफ्ट आईशैडो और मिडिल पार्टीशन में हल्के वेवी बाल—कुल मिलाकर अवनीत का लुक रेड कार्पेट के हिसाब से सधा हुआ दिखा। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं बंटी रहीं। किसी ने लिखा, “विराट कोहली के एक लाइक से करियर बन सकता है,” तो किसी ने तंज कसा, “क्या से क्या हो गया देखते–देखते।” कुछ यूजर्स ने उन्हें उर्वशी रौतेला से तुलना करते हुए सवाल उठाए, तो कई ने तारीफ कर नजर न लगने की दुआ दी।
बाल कलाकार से ग्लैमर वर्ल्ड तक का सफर
‘डांस इंडिया डांस’ से पहचान बनाने वाली अवनीत कौर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू किया और फिल्मों-वेब प्रोजेक्ट्स में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। आज वह फैशन और स्टाइल के मामले में बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती नजर आती हैं।
निष्कर्ष
विराट कोहली का एक लाइक अवनीत कौर के लिए टर्निंग पॉइंट जरूर बना, लेकिन आज वह अपने फैशन और पब्लिक अपीयरेंस से खुद सुर्खियां बटोर रही हैं। तारीफ और ट्रोल—दोनों के बीच अवनीत का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है।