
टेलीविजन अभिनेत्री माही विज एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। लंबे अंतराल के बाद कमबैक कर रहीं माही ने नवभारत टाइम्स से बातचीत में अपने निजी जीवन, मदरहूड, करियर और टीवी इंडस्ट्री में आए बदलावों पर खुलकर बात की। हाल ही में पति जय भानुशाली से तलाक के बाद माही अपने तीन बच्चों की परवरिश कर रही हैं और काम के साथ जिम्मेदारियों का संतुलन बना रही हैं।
बेटी बनी वापसी की प्रेरणा
माही विज ने बताया कि करीब नौ साल बाद अभिनय में वापसी का फैसला उनकी बड़ी बेटी की वजह से हुआ। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी चाहती थी कि वह मुझे फिर से स्क्रीन पर देखे। यही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा बनी। अब मेरी छोटी बेटी भी छह साल से ऊपर की हो गई है, इसलिए मैं बाहर जाकर काम कर सकती हूं।”
मां होने की भावुक चुनौतियां
माही ने शूटिंग के दौरान बच्चों से दूर रहने के अनुभव को भावुक बताते हुए कहा कि जब वह 10 दिनों के आउटडोर शूट के लिए लखनऊ गई थीं, तब घर लौटने पर उनकी बेटी उन्हें ढूंढ रही थी क्योंकि वह चाहती थी कि उसकी मम्मी उसे स्कूल के लिए तैयार करे। “वह पल मेरे लिए बेहद भावुक था,” माही ने कहा।
टीवी इंडस्ट्री में क्या बदला?
इंडस्ट्री में आए बदलावों पर बात करते हुए माही ने कहा कि काम के घंटे और हफ्ते में छुट्टी न मिलने जैसी स्थितियां आज भी वैसी ही हैं, लेकिन कास्टिंग का तरीका काफी बदल गया है।
उन्होंने कहा, “अब ज्यादातर कास्टिंग सोशल मीडिया फॉलोअर्स के आधार पर होती है। भगवान की कृपा से मेरे फॉलोअर्स अच्छे हैं, लेकिन कई बेहतरीन कलाकार सिर्फ इसलिए काम से वंचित रह जाते हैं क्योंकि उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कम हैं। यह वाकई दुखद है।”
OTT और रील्स से बदला दर्शकों का व्यवहार
OTT प्लेटफॉर्म और मोबाइल रील्स के बढ़ते चलन पर माही ने कहा कि मनोरंजन के साधन अब बहुत ज्यादा हो गए हैं। “पहले लोग तय समय पर टीवी देखते थे, अब विकल्प इतने हैं कि दर्शकों का अटेंशन स्पैन कम हो गया है। इससे टीवी शोज़ पर असर पड़ा है,” उन्होंने कहा।
कुल मिलाकर, माही विज का यह इंटरव्यू न सिर्फ एक अभिनेत्री की वापसी की कहानी है, बल्कि बदलती टीवी इंडस्ट्री और कलाकारों की जमीनी हकीकत को भी सामने लाता है।