
अनूपगढ़/बीकानेर: रबी की फसलों के लिए जरूरी यूरिया खाद की भारी कमी से अनूपगढ़ क्षेत्र के किसान परेशान हैं। शुक्रवार को नई धान मंडी में खाद नहीं मिलने से किसान खाली हाथ लौटे और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या प्रशासन के सामने रखी।
किसानों का विरोध, काले झंडे दिखाने की चेतावनी
किसानों ने साफ कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो 17 जनवरी को पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के दौरे पर काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे।
उन्होंने रास्ता रोकने और अपना गुस्सा जाहिर करने की भी चेतावनी दी।
वितरण व्यवस्था पर सवाल
किसानों का आरोप है कि दुकानदार सही जानकारी नहीं देते, जिससे भ्रम की स्थिति बनती है।
कुछ अधिकारी अपने पसंदीदा किसानों को पहले यूरिया उपलब्ध करवा देते हैं, जबकि आम किसानों को इंतजार करना पड़ता है।
बड़े नेताओं के दौरे के समय अचानक खाद की व्यवस्था हो जाती है, लेकिन सामान्य दिनों में किसान परेशान रहते हैं।
प्रशासन का पक्ष
कृषि विभाग के सहायक निदेशक जसवंत सिंह बराड़ ने बताया कि नई धान मंडी में पांच दुकानों के माध्यम से वितरण किया जा रहा है।
पहले टोकन वितरण हुआ था, लेकिन 15-20 किसान टोकन से वंचित रह गए थे, उन्हें अब खाद उपलब्ध कराई जा रही है।
प्रशासन और कृषि विभाग हालात को संभालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन किसानों का कहना है कि समय पर पर्याप्त यूरिया न मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
संक्षेप: यूरिया की कमी ने अनूपगढ़ के किसानों को नाराज कर दिया है और वे राजेंद्र राठौड़ के दौरे के दौरान काले झंडे दिखाकर विरोध करने की चेतावनी दे चुके हैं।