
मेरठ: आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य और नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद के करीबी संजय हरित पर बुधवार को सरेराह की गई ताबड़तोड़ फायरिंग का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने असपा के एक और संस्थापक सदस्य सागर को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया।
प्रेमदेव शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत सिटी निवासी संजय सिंह आज़ाद समाज पार्टी में राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य हैं और ट्यूबवेल टेक्नीशियन के पद पर भी तैनात हैं। बुधवार सुबह संजय अपनी स्कॉर्पियो से काम पर जा रहे थे, तभी परतापुर थाना क्षेत्र में पूठा रेलवे लाइन के पास गुनाज नर्सरी के पास बाइक सवार तीन हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। संजय बाल-बाल बच गए।
पुलिस की छह टीमें घटनास्थल पर जुटीं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लिसाड़ी गांव निवासी सागर जाटव, अंबेडकर भवन निवासी शिवकुमार जाटव और नूर नगर निवासी सुभान सैफी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से हमले में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई।
पूछताछ में सागर ने बताया कि वह भी आज़ाद समाज पार्टी में युवा विंग का जिलाध्यक्ष था, लेकिन संजय से उसकी पुरानी रंजिश थी। बीती 16 अक्टूबर को सीसीएसयू कैंपस में पार्टी कार्यक्रम के दौरान संजय ने भरे मंच से सागर को धक्का दिया था। इसका वीडियो संजय ने सोशल मीडिया पर वायरल कर सागर को सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया था और बाद में उसे पार्टी से भी निष्कासित कर दिया था।
सागर ने स्वीकार किया कि इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने संजय पर हमला करने की योजना बनाई थी।