Saturday, January 3

‘हम किसे सज़ा दे रहे हैं?’ मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने पर भड़के शशि थरूर

 

This slideshow requires JavaScript.

आईपीएल 2026 से बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के फैसले पर राजनीतिक और सामाजिक बहस तेज़ हो गई है। कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इस निर्णय पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल उठाया है कि “हम किसे सज़ा दे रहे हैं—एक देश को, एक खिलाड़ी को या उसके धर्म को?”

 

दरअसल, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा की घटनाओं के बाद भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में न रखने की मांग उठने लगी थी। इसी क्रम में बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वॉयड से रिलीज़ कर दिया।

 

खेल को राजनीति से जोड़ना खतरनाक: थरूर

 

शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्रिकेट जैसे खेल को राजनीतिक और धार्मिक मुद्दों से जोड़ना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने लिखा कि यदि यही स्थिति किसी अन्य बांग्लादेशी खिलाड़ी—जैसे लिटन दास या सौम्या सरकार (जो हिंदू हैं)—के साथ होती, तो क्या तब भी यही फैसला लिया जाता?

 

थरूर ने सवाल उठाया,

 

“खेलों का यह बेवजह राजनीतिकरण हमें आखिर कहां ले जाएगा?”

 

9.20 करोड़ में खरीदे गए थे मुस्तफिजुर

 

केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 की नीलामी में 2 करोड़ के बेस प्राइस के मुकाबले 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं।

आईपीएल 2016 से 2025 के बीच उन्होंने केवल दो सीजन (2019 और 2020) ही नहीं खेले थे।

 

बीसीसीआई का निर्देश

 

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों और लगातार बदलते घटनाक्रम को देखते हुए केकेआर को यह कदम उठाने का निर्देश दिया गया। केकेआर ने आधिकारिक बयान में कहा कि वह बीसीसीआई के निर्देशों का पालन कर रही है और नियमों के तहत रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुना जाएगा।

 

सोशल और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज

 

इस फैसले के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान को भी विभिन्न धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वहीं, कई लोगों ने इसे एक खिलाड़ी के साथ अन्याय बताते हुए खेल को राजनीति से दूर रखने की मांग की है।

 

 

Leave a Reply