
राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी और बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी इन दिनों अपने करियर के एक असामान्य दौर से गुजर रही हैं। एक ओर जहां उनके कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं और वे विवादों के घेरे में हैं, वहीं दूसरी ओर नए साल की शुरुआत में उन्हें एक निजी खुशी भी मिली है। उनके पति और जालोर के कलेक्टर प्रदीप गवांडे को राज्य सरकार ने प्रमोशन दिया है।
यह स्थिति टीना डाबी के जीवन में ठीक वैसी ही है, जैसी फिल्म कभी खुशी कभी गम में दिखाई जाती है—जहां एक साथ खुशी और तनाव दोनों मौजूद हैं।
पति के प्रमोशन से मिली राहत
राज्य सरकार द्वारा जारी प्रमोशन सूची में 22 आईएएस अधिकारियों को जूनियर स्केल से सिलेक्शन स्केल में पदोन्नत किया गया है। इस सूची में टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे का नाम भी शामिल है। वर्तमान में वे जालोर जिले के कलेक्टर हैं, जो बाड़मेर से सटा हुआ जिला है।
पति को मिली इस उपलब्धि ने विवादों से घिरी टीना डाबी को नए साल में कुछ सुकून के पल दिए हैं।
राष्ट्रपति पुरस्कार के बाद बढ़ीं मुश्किलें
टीना डाबी हाल ही में जल संचयन अभियान के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित की गई थीं। हालांकि, इस पुरस्कार के बाद उन पर अभियान से जुड़े आंकड़ों और तस्वीरों को लेकर सवाल उठने लगे। आरोप लगे कि पोर्टल पर गलत आंकड़े और तस्वीरें अपलोड कर पुरस्कार हासिल किया गया।
इस विवाद की आंच उदयपुर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उनकी छोटी बहन रिया डाबी तक भी पहुंच गई है।
मीडिया के सामने देनी पड़ी सफाई
लगातार उठ रहे सवालों के बीच टीना डाबी को सार्वजनिक रूप से सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि जल संचयन अभियान से जुड़े सभी आंकड़े और फोटो सत्यापित हैं और उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।
यह पहला मौका माना जा रहा है, जब टीना डाबी के कामकाज पर इस तरह खुलकर सवाल उठे हैं।
छात्र आंदोलन में भी आईं निशाने पर
बीते दिनों बाड़मेर में कॉलेज फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान भी टीना डाबी विवादों में आ गई थीं। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने उन्हें ‘रील स्टार’ कहकर तंज कसा था, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई को लेकर भी बवाल मचा।
इस मामले में बाद में बाड़मेर के एसपी को पुलिस की ओर से माफी मांगनी पड़ी थी। इन घटनाओं ने टीना डाबी को व्यक्तिगत रूप से भी आहत किया।
चर्चा में रहने वाली अफसर, कठिन दौर से गुजर रहीं
एक समय था जब टीना डाबी को नवाचार, स्वच्छता अभियान और प्रशासनिक सख्ती के लिए सराहा जाता था। आज वही अधिकारी अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही हैं।
हालांकि, पति को मिला प्रमोशन इस कठिन समय में उनके लिए एक सकारात्मक खबर बनकर सामने आया है।
आगे की राह पर सबकी नजर
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि टीना डाबी इन विवादों से कैसे उबरती हैं और अपने प्रशासनिक कामकाज के जरिए एक बार फिर भरोसा कायम करती हैं।