
पुलवामा/दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण कार ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हलचल मची हुई है। जांच एजेंसियों ने इस आतंकी साजिश के पीछे कश्मीरी डॉक्टर्स के एक नेटवर्क की भूमिका होने की आशंका जताई है। इस सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोईल गांव के दो डॉक्टरों के नाम सामने आए हैं, जिससे पूरा इलाका सुरक्षा घेरे में है। लेकिन अब इन डॉक्टर्स के परिवारों ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
डॉ. मुजम्मिल शकील की मां नसीमा ने कहा – “मेरा बेटा चार साल पहले घर छोड़कर दिल्ली में डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था। हमें नहीं पता वह कहां रहता था या क्या करता था। अचानक सुनने में आया कि उसे पुलिस ने दिल्ली धमाके में गिरफ्तार किया है। हमसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा। मेरे दूसरे बेटे को भी उठा लिया गया है। हमें कुछ नहीं बताया जा रहा।”
नसीमा ने आगे कहा — “हम भारतीय हैं, देशभक्त हैं। हमारा बेटा भी भारत से प्यार करता है। वह ऐसा काम कभी नहीं कर सकता। ये सब झूठे आरोप हैं। हम बस चाहते हैं कि हमारे बेटों को रिहा किया जाए।”
भाई आज़ाद शकील बोले – “हम राष्ट्रवादी परिवार हैं”
मुज़म्मिल के भाई आज़ाद शकील ने कहा कि परिवार पिछले कई दशकों से किसी भी विवाद या गैरकानूनी गतिविधि से दूर रहा है। “हम किसान परिवार से हैं, हमेशा देश के लिए खड़े रहे हैं। हमारे राष्ट्रवादी रुख के कारण हमें पहले भी विरोध झेलना पड़ा, लेकिन हमने कभी देश के खिलाफ कुछ नहीं किया।”
उन्होंने बताया कि मुज़म्मिल हाल ही में अपनी बहन की शादी में शामिल होने घर आया था, जो धमाके के बाद रद्द कर दी गई। “वह अपनी बहन की शादी और पिता की सर्जरी के लिए लौटा था, लेकिन अब आरोपों की इस आंधी में सब कुछ खत्म हो गया।”
कोइल गांव में भारी फोर्स, रिश्तेदारों से पूछताछ जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कोईल गांव को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने दोनों डॉक्टर्स के घरों की तलाशी ली और रिश्तेदारों व पड़ोसियों से पूछताछ की। गांव में तनाव का माहौल है, लोग अपने दरवाज़े बंद कर रहे हैं।
तीन कश्मीरी डॉक्टरों पर शक की सुई
दिल्ली धमाके के तार अब तीन कश्मीरी डॉक्टरों से जुड़ रहे हैं —
- डॉ. मुजम्मिल शकील – पुलवामा के कोईल गांव के निवासी, दिल्ली में डॉक्टर।
- डॉ. मोहम्मद उमर – वही गांव, कथित तौर पर ब्लास्ट में इस्तेमाल i20 कार चला रहे थे, धमाके में मारे गए।
- डॉ. आदिल अहमद राठेर – कुलगाम के काजीगुंड से, श्रीनगर GMC से एमबीबीएस, जैश-ए-मोहम्मद से संबंध के शक में पहले से गिरफ्तार।
आदिल के खुलासे के बाद पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से 290 किलो अमोनियम नाइट्रेट, असॉल्ट राइफलें, टाइमर और गोला-बारूद बरामद किए। इसी कड़ी में लखनऊ से डॉ. शाहीन शाहिद को भी हिरासत में लिया गया, जिनकी कार से एक असॉल्ट राइफल मिली।
घबराहट में दिया गया लाल किला धमाका
खुफिया सूत्रों का दावा है कि जब डॉ. आदिल और डॉ. मुजम्मिल गिरफ्तार हुए, तो डॉ. मोहम्मद उमर डर गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने जल्दबाज़ी में लाल किला इलाके में कार ब्लास्ट कर दिया।
दिल्ली पुलिस, NIA और IB की टीमें अब जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। दिल्ली में सुरक्षा अलर्ट जारी है और इस केस को लेकर जांच एजेंसियों की सबसे बड़ी मल्टी-एजेंसी ऑपरेशन टीम बनाई गई है।