
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरा गांव में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पति-पत्नी द्वारा साथ बैठकर शराब पीने के बाद हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब पत्नी ने आपा खोकर कुल्हाड़ी से पति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पति की गुरुवार तड़के अस्पताल में मौत हो गई, जबकि आरोपी पत्नी अपने चार वर्षीय बेटे को लेकर फरार हो गई।
मृतक की पहचान 45 वर्षीय पप्पू के रूप में हुई है, जो टाइल्स और पत्थर लगाने का काम करता था। परिजनों के अनुसार, बुधवार को पप्पू की पत्नी वीरांगना अपने मायके पक्ष से मिलने पनकी गई थी। शाम को वह शराब के नशे में घर लौटी, जिसके बाद पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई। यह विवाद करीब दो घंटे तक चलता रहा और अंततः हिंसक हो गया।
सिर पर 10 से अधिक वार, पोस्टमार्टम में खुलासा
गुस्से में बेकाबू होकर वीरांगना ने घर में रखी कुल्हाड़ी, बेलन और सिलबट्टे से पप्पू पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पप्पू लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर 10 से अधिक गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे हत्या की पुष्टि हुई है।
सड़क हादसे की झूठी सूचना देकर की गुमराह करने की कोशिश
घटना के बाद आरोपी पत्नी ने ससुराल पक्ष को फोन कर बताया कि पप्पू सड़क हादसे में घायल हो गया है। इसके बाद वह घर में फैले खून को साफ करने लगी। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पप्पू को पहले निजी अस्पताल, फिर हैलट अस्पताल रेफर किया गया, जहां गुरुवार तड़के उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही फरार हुई पत्नी
जैसे ही पप्पू की मौत की खबर सामने आई, वीरांगना अपने चार साल के बेटे जय को लेकर घर से फरार हो गई। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पहले से चला आ रहा था पारिवारिक विवाद
मृतक की मां बिटोला देवी ने आरोप लगाया कि बहू का व्यवहार शुरू से ही झगड़ालू था और वह शराब की लत में डूबी रहती थी। चार साल पहले उसने पूरे परिवार को घर से निकाल दिया था, जिसके बाद वे अलग झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हुए। परिजनों का कहना है कि वीरांगना पहले भी कई बार पप्पू के साथ मारपीट कर चुकी थी।
पुलिस का बयान
डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला सुनियोजित हत्या का प्रतीत होता है। आरोपी महिला की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।