Friday, January 16

20 साल पुराने LG AC से निकला 24 कैरेट सोना, पुराने मॉडल की तलाश में जुटे लोग

नई दिल्ली।
एलजी (LG) कंपनी के करीब 20–25 साल पुराने एयर कंडीशनर इन दिनों अचानक चर्चा में आ गए हैं। वजह है—इन पुराने एसी मॉडल्स में लगे 24 कैरेट शुद्ध सोने के लोगो का खुलासा। इसके बाद से लोग अपने स्टोर रूम, पुराने मकानों और दादा-दादी के कमरों में रखे एलजी के पुराने एसी खंगाल रहे हैं, उम्मीद है कि कहीं उन्हें भी सोने का यह लोगो मिल जाए।

This slideshow requires JavaScript.

दरअसल, एलजी के पुराने ‘Whisen’ एयर कंडीशनर के फ्रंट पर लगे लोगो को लेकर सोशल मीडिया पर दावा सामने आया है कि यह शुद्ध सोने से बना हुआ था। एक वायरल वीडियो के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया और देखते ही देखते पुराने एसी की मांग बढ़ने लगी।

यूट्यूब वीडियो से मची सनसनी

कोरियाई अखबार कोरिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा मामला एक यूट्यूब वीडियो से शुरू हुआ। सियोल की एक ज्वेलरी शॉप की मालकिन, जो यूट्यूब पर Ringring Unni नाम से मशहूर हैं, ने एक वीडियो पोस्ट किया—क्या एयर कंडीशनर में सोना होता है?”

वीडियो में एक ग्राहक एलजी व्हिसेन एयर कंडीशनर से उतारा गया मुड़ा-तुड़ा लोगो लेकर पहुंचता है। जांच के दौरान ज्वेलरी शॉप की मालकिन ने कैमरे के सामने लोगो को पिघलाकर परखा और बताया कि यह 18 कैरेट नहीं, बल्कि 24 कैरेट शुद्ध सोना है। इसका वजन एक ‘डॉन’ (कोरिया में सोने की माप की इकाई) से थोड़ा कम था। इसके बदले ग्राहक को 7,13,000 कोरियन वोन (करीब 43 हजार रुपये) का भुगतान किया गया।

दूसरे वीडियो में फिर निकला सोना

कुछ ही दिनों बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें दूसरा ग्राहक बेहतर हालत में रखा गया लोगो लेकर आया। पहले एक दुकान ने सर्टिफिकेट न होने की वजह से इसे सोना मानने से इनकार कर दिया था, लेकिन वीडियो देखने के बाद वह Ringring Unni की दुकान पर पहुंचा। जांच के बाद इस बार लोगो के बदले 7,48,000 वोन (लगभग 45 हजार रुपये) की कीमत मिली।

इन वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग पूछ रहे हैं कि क्या उनके पुराने एलजी एसी में भी ऐसा ही सोने का लोगो मौजूद है।

कौनसे मॉडल में लगाया गया था सोने का लोगो?

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2005 में एलजी कंपनी ने खास उपलब्धि के जश्न में 10,000 Whisen एयर कंडीशनर बनाए थे। उस समय एलजी लगातार पांच साल तक कोरिया में सबसे ज्यादा एयर कंडीशनर बेचने वाली कंपनी बनी थी। इसी खुशी में हर एसी के फ्रंट पर 24 कैरेट शुद्ध सोने का लोगो लगाया गया था।

उस दौर में सोने की कीमत काफी कम थी। कोरिया में एक ‘डॉन’ सोना तब 50,000 से 70,000 वोन में मिलता था, जबकि आज इसकी कीमत करीब 7,70,000 वोन तक पहुंच चुकी है।

भारत में भी बढ़ी सोने की कीमत

भारत में भी सोने के दामों में भारी उछाल आया है। वर्ष 2005 में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना करीब 7,000 रुपये का था, जो अब बढ़कर 1.34 लाख रुपये के आसपास पहुंच गया है। इसी वजह से एलजी के पुराने एसी का यह छोटा सा लोगो आज हजारों से बढ़कर लाखों रुपये की कीमत का हो गया है।

कबाड़ नहीं, खजाना बन गया पुराना एसी

इस खुलासे के बाद एलजी के पुराने एयर कंडीशनर अब लोगों को कबाड़ नहीं, बल्कि छिपे हुए खजाने जैसे लगने लगे हैं। सोशल मीडिया से लेकर घरों के स्टोर रूम तक, हर जगह 20 साल पुराने एलजी व्हिसेन एसी की तलाश तेज हो गई है।

 

Leave a Reply