Tuesday, December 23

Year-Ender 2025: फैमिली कंटेंट से यूट्यूब पर बदला वायरल होने का अंदाज़, 7.9 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़े

नई दिल्ली।
साल 2025 के समापन पर YouTube इंडिया की एंड ऑफ ईयर रिपोर्ट ने देश में बदलते डिजिटल कंटेंट ट्रेंड्स की साफ तस्वीर पेश की है। रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में भारत में सिनेमा, खेल, इंटरनेट कल्चर और क्रिएटर कंटेंट ने सबसे ज्यादा दर्शकों का ध्यान खींचा। इस दौरान यूट्यूब सिर्फ एक वीडियो प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि भाषा, संस्कृति और विचारों के आदान-प्रदान का बड़ा केंद्र बनकर उभरा।

This slideshow requires JavaScript.

इस साल की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि भारतीय कंटेंट एक साथ लोकल, ग्लोबल और यूनिवर्सल बना। केरल के लोकप्रिय यूट्यूबर KL BRO बिजू रित्विक इसका सबसे बड़ा उदाहरण बने, जिन्होंने फैमिली और रोजमर्रा की कहानियों के दम पर अपने सब्सक्राइबर्स की संख्या 7.9 करोड़ से अधिक तक पहुंचा दी।

डिजिटल वीडियो से सीख रही है नई पीढ़ी की भाषा

YouTube की रिपोर्ट बताती है कि भारत में 68 प्रतिशत Gen Z ऐसे शब्दों और एक्सप्रेशन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो उन्होंने डिजिटल वीडियो कंटेंट से सीखे हैं। AI से बना कैरेक्टर ‘Tung Tung Tung Sahur’ वैश्विक मीम बना और भारतीय क्रिएटर्स ने इसे अपने देसी अंदाज़ में ढालकर लोकप्रिय किया।

कभी MrBeast का धाराप्रवाह तेलुगु बोलना, तो कभी राज शमानी की देसी बातचीत में शामिल वैश्विक बिजनेस लीडर्स, यूट्यूब पर भाषा की सीमाएं टूटती नजर आईं। यहां तक कि इटली से शुरू हुआ Italian Brainrot जैसा अनोखा मीम भी भारतीय इंटरनेट पर छा गया। रिपोर्ट के मुताबिक, 77 प्रतिशत Gen Z ऐसे कंटेंट देख रहे हैं, जो किसी दूसरी भाषा से डब या ट्रांसलेट किया गया है।

खामोशी भी बनी ग्लोबल भाषा

साल 2025 में सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि खामोशी भी एक ग्लोबल भाषा बनकर उभरी। केरल के KL BRO बिजू रित्विक ने बिना ज्यादा संवाद के फैमिली और रोजमर्रा की कहानियों से करोड़ों लोगों को जोड़ा। वहीं, कोरियाई ग्रुप KIMPRO ने केवल विजुअल चैलेंज और साउंड इफेक्ट्स के दम पर भारत में खास पहचान बनाई।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 76 प्रतिशत Gen Z किसी बड़ी घटना की जानकारी सबसे पहले यूट्यूब पर ही तलाशते हैं। IPL 2025, एशिया कप, फिल्मों की री-रिलीज, K-Pop का बढ़ता क्रेज—हर बड़ा पल यहीं से वायरल हुआ और क्रिएटर्स ने इन्हें हॉरर, सटायर, गेमिंग और म्यूजिक जैसे नए फॉर्मेट्स में ढाला।

भारत में लगातार बढ़ रहा यूट्यूब का बाजार

भारत में यूट्यूब का बाजार तेजी से विस्तार कर रहा है। नए क्रिएटर्स के आने से यह प्लेटफॉर्म लोगों के लिए मनोरंजन और जानकारी का प्रमुख जरिया बनता जा रहा है। यूट्यूब अब मोबाइल और लैपटॉप से आगे बढ़कर स्मार्ट टीवी की बड़ी स्क्रीन पर छाने की तैयारी में है। कंपनी की रणनीति आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को टीवी पर यूट्यूब स्ट्रीमिंग से जोड़ने की है।

कुल मिलाकर, साल 2025 ने यह साफ कर दिया कि यूट्यूब भारत में केवल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि नई पीढ़ी की सोच, भाषा और संस्कृति को गढ़ने वाली सबसे बड़ी ताकत बन चुका है।

 

Leave a Reply