
अक्षय खन्ना के एंट्री सॉन्ग Fa9la ने मचाई सनसनी, बहरीन से जुड़ा है गाने का खास नाता
नई दिल्ली। निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों दर्शकों के बीच धूम मचा रही है। फिल्म में अक्षय खन्ना का रहमान डकैत का किरदार ही नहीं, बल्कि उनकी एंट्री के दौरान बजने वाला बहरीन का हिप-हॉप ट्रैक ‘Fa9la’ भी इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। सोशल मीडिया पर यह गाना अक्षय खन्ना का नया ‘जमाल कुडू मोमेंट’ बन चुका है।
बहरीन का खलीजी हिप-हॉप ट्रैक बना चर्चा का केंद्र
‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की एंट्री पर बजने वाला यह गीत बहरीन के मशहूर रैपर फ्लिपराची (मूल नाम: हुस्साम असीम) ने गाया है। खलीजी स्टाइल के इस खास हिप-हॉप ट्रैक को पहले यूट्यूब पर 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद भारत में यह गाना अचानक वायरल हो गया। इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स से लेकर एक्स (ट्विटर) तक, हर जगह Fa9la की धुन और अक्षय की मस्त चाल चर्चा में है। अभिनेता रणवीर सिंह तक इस गाने को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं।
अक्षय खन्ना का डांस—न कोरियोग्राफी, न प्लानिंग, सब इम्प्रोवाइजेशन
फिल्म के कलाकार दानिश पंडोर के अनुसार, इस गाने पर अक्षय का डांस पूरी तरह इम्प्रोवाइज्ड था। सेट पर सभी कलाकार एक सीक्वेंस कर रहे थे, तभी अक्षय खन्ना ने निर्देशक से पूछा—“क्या मैं डांस कर सकता हूं?”
निर्देशक आदित्य धर ने हामी भर दी, और अक्षय ने अपने अंदाज़ में डांस करना शुरू कर दिया। दर्शक जिस मोहक, धीमी मुस्कान और ठहराव वाली चाल पर फिदा हैं, वह किसी कोरियोग्राफर की देन नहीं, बल्कि अक्षय की खुद की रचनात्मकता का परिणाम है।
बलूचिस्तान के पारंपरिक ‘चाप’ डांस से प्रेरित
अक्षय खन्ना का यह डांस स्टेप दरअसल बलूचिस्तान के पारंपरिक ‘चाप’ डांस फॉर्म से प्रेरित है। यह वही डांस फॉर्म है जिसे ‘कोक स्टूडियो एक्सप्लोरर’ के एक वीडियो ने वैश्विक पहचान दिलाई थी।
कौन हैं फ्लिपराची?
बहरीन के रैपर फ्लिपराची यानी हुस्साम असीम, अरब हिप-हॉप के प्रमुख युवा चेहरों में से एक माने जाते हैं। 12 वर्ष की उम्र से संगीत में रुचि विकसित करने वाले फ्लिपराची ने 2003 में अपना करियर शुरू किया। वर्ष 2024 में उन्हें बहरीनी आर्टिस्ट ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया। उनके ‘ई ला’, ‘शूफा’, ‘नायदा’ जैसे गाने अरब देशों में खासे लोकप्रिय हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना के साथ रणवीर सिंह, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म ने मात्र चार दिनों में भारत में 126.25 करोड़ रुपये और विश्वभर में 193 करोड़ रुपये का कारोबार कर शानदार प्रदर्शन किया है।
