Wednesday, December 10

अख़बार में प्रकाशित करने योग्य प्रभावशाली शैली में प्रस्तुत समाचार

बुमराह ने रचा इतिहास: तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

कटक। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बाराबाती स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। बुमराह ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां विकेट लेते ही भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम छू लिया। वह भारत के पहले और दुनिया के चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20I—तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक विकेट लिए हों।

यह उपलब्धि न केवल उनके कौशल, बल्कि लंबे समय से टीम इंडिया की गेंदबाजी में उनकी केंद्रीय भूमिका को भी दर्शाती है।

भारत की खराब शुरुआत के बाद हार्दिक पंड्या ने संभाली कमान

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को शुरुआती झटके दिए।
भारत ने 48 रन पर तीन अहम विकेट—शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव—गंवा दिए।

लेकिन इसके बाद हार्दिक पंड्या ने पारी को नई दिशा दी। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में 59 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। पंड्या की इस तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारत निर्धारित 20 ओवर में 175 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

मैच में बरसे रिकॉर्ड: तिलक वर्मा और पंड्या की खास उपलब्धियाँ

इस मुकाबले ने कई खिलाड़ियों को व्यक्तिगत उपलब्धियों का तोहफ़ा भी दिया—

  • तिलक वर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1000 रन पूरे किए।
  • हार्दिक पंड्या ने अपने 100 टी20I छक्के पूरे कर लिए।
  • और जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक 100वां टी20I विकेट, जिसने उन्हें एक अद्वितीय क्लब में पहुंचा दिया।

रिकॉर्डों की इस बरसात ने मैच को एक यादगार क्रिकेट आयोजन में बदल दिया।

Leave a Reply