मेरठ में गन्ना भवन पर किसानों का डेरा, रात में गीत-संगीत और नृत्य से जताया विरोध
शुगर मिलों और गन्ना विभाग के अधिकारियों पर मनमानी और कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए सैकड़ों किसान पिछले चार दिनों से मेरठ स्थित गन्ना भवन पर धरना देकर डटे हुए हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद किसानों का आंदोलन जारी है। दिन में गन्ने की होली जलाकर आक्रोश जताने वाले किसानों ने रात होते ही गीत-संगीत और नृत्य के जरिए अपना विरोध दर्ज कराया। “अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाब-ए-आली” जैसे गीतों पर झूमते किसान व्यवस्था पर तीखा तंज कसते नजर आए।
यह धरना भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले चल रहा है, जिसकी अगुवाई जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी कर रहे हैं। किसानों की मुख्य मांग गन्ना इंडेंट बढ़ाने और शुगर मिलों की कथित तानाशाही पर रोक लगाने की है। आंदोलन के दौरान किसानों ने गन्ना भवन के सभी कार्यालयों पर ताले जड़ दिए और जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय के बाहर ही गद्दे बिछाकर डेरा डाल लिया। किसानों...








