Thursday, December 18

देवरिया के नमन तिवारी ने बनाया क्रिकेट का सपना हकीकत, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 1 करोड़ में खरीदा

कौशल किशोर त्रिपाठी, देवरिया।
आईपीएल 2026 के लखनऊ सुपर जाइंट्स ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के उभरते तेज गेंदबाज नमन तिवारी को 1 करोड़ रुपये में खरीदा है। नमन तिवारी बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं और मात्र 20 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से क्रिकेट की दुनिया में जगह बनाई है।

This slideshow requires JavaScript.

पिता का सपोर्ट और मेहनत का फल:
नमन का पैतृक गांव खुखुंदू थाना क्षेत्र का परासिया गुलाली है। उनके पिता सूर्यनाथ तिवारी, जो लखनऊ में एलआईसी एजेंट हैं, ने बेटे की पढ़ाई के बजाय खेल में रुचि को बढ़ावा दिया और उसकी मर्जी के खिलाफ कभी दबाव नहीं डाला। इस पारिवारिक सहयोग और लगातार मेहनत के दम पर नमन ने क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई।

बचपन से क्रिकेट का जुनून:
सूर्यनाथ तिवारी ने बताया कि नमन तीन बच्चों में सबसे छोटे हैं। इंटर तक की पढ़ाई देवरिया से करने वाले नमन का क्रिकेट के प्रति प्रेम बचपन में ही स्पष्ट था। टीवी पर क्रिकेट मैच देखते समय उन्होंने एक गेंदबाज का विकेट देखकर खुद भी क्रिकेटर बनने का निर्णय लिया और अभ्यास में जुट गए।

संसाधनों की कमी के बावजूद सफलता:
मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले नमन ने सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में अपनी मेहनत और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया। यह उनके और उनके परिवार के लिए गर्व का पल है और यह कहानी अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा है।

खुशी का माहौल:
नमन की सफलता पर उनके गांव गुल्ली परसिया से लेकर लखनऊ तक जश्न का माहौल है। इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि सपनों को मेहनत और सही मार्गदर्शन के साथ पंख लगाए जा सकते हैं।

Leave a Reply