
हापुड़। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के चक्कर में युवाओं की खतरनाक हरकतों का एक नया मामला पिलखुवा क्षेत्र से सामने आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने रेलवे के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पुल पर एक युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट किया और वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
खतरे में पड़ी आम जनता की सुरक्षा
वायरल वीडियो में युवक, कपिल पुत्र बबलू (आर्यनगर पिलखुवा), पुल की रेलिंग से लटकता और पुल को व्यायामशाला की तरह इस्तेमाल करता नजर आ रहा है। नीचे हाईवे पर उस समय सैकड़ों वाहन तेज रफ्तार से गुजर रहे थे। युवक की किसी भी लापरवाही से उसकी जान जाने का खतरा था, वहीं अचानक पुल पर लटकते युवक को देखकर कई वाहन चालक घबरा गए, जिससे कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ।
पुलिस ने की कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पिलखुवा पुलिस सक्रिय हो गई और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि कपिल के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि इस तरह की स्टंटबाजी न केवल खुद के लिए खतरा है बल्कि सड़क पर गुजर रहे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।
रेलवे सुरक्षा बल ने भी लिया संज्ञान
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। आरपीएफ प्रभारी राकेश यादव ने कहा कि DFC रेलवे पुल पर इस प्रकार की हरकत करना कानूनन अपराध है और यह न केवल रेलवे संपत्ति बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है।
अधिकारियों की अपील
स्थानीय पुलिस और रेलवे प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए जानलेवा स्टंटबाजी से बचें। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।