महाराष्ट्र के 92 लाख किसानों के खातों में फिर आएंगे 2-2 हजार, पीएम-किसान के बाद ‘नमो शेतकरी’ की सौगात
मुंबई, 26 नवम्बर 2025: महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के किसानों के लिए एक और बड़ी सौगात दी है। ‘नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना’ के तहत राज्य के 92,84,720 किसानों के खातों में हर 3 महीने में 2-2 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे। यह योजना पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ के अलावा किसानों को अतिरिक्त आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की गई है।
योजना का उद्देश्य और लाभ:‘नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना’ का मकसद छोटे और सीमांत किसानों की आय बढ़ाना और खेती से जुड़े खर्चों में मदद करना है। योजना के तहत हर साल कुल 6000 रुपये की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है। साथ ही, पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को पहले से ही सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। यानी, दोनों योजनाओं से किसानों को सालाना कुल 12,000 रुपये की सहायता प्राप्त होगी।
पात्रता:
महाराष्ट्र का निवासी होना अनिवार्य।
1 फरवरी 2019 तक...









