Tuesday, November 25

काली माता की मूर्ति को मदर मैरी का रूप देने पर विवाद, चेंबूर में बवाल; मंदिर का पुजारी गिरफ्तार

मुंबई। चेंबूर-वाशी नाका स्थित काली माता मंदिर में सोमवार को तब हंगामा मच गया, जब श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में स्थापित काली माता की मूर्ति को मदर मैरी जैसी वेशभूषा में देखा। देवी की प्रतिमा पर लगाए गए परिधान और श्रृंगार को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते मंदिर परिसर में भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इसी मामले में मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

श्रद्धालुओं में रोष, हिंदू संगठनों का जमावड़ा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुँचने लगे। हिंदू संगठनों के सदस्यों ने भी मौके पर पहुंचकर विरोध जताया और नारेबाजी शुरू कर दी। उनका आरोप है कि यह आस्था के साथ खिलवाड़ है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। तनाव बढ़ने पर आरसीएफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुजारी को हिरासत में ले लिया।

पुजारी का दावा—”देवी ने सपने में आदेश दिया”

पुजारी रमेश ने पूछताछ के दौरान पुलिस और श्रद्धालुओं को बताया कि उन्होंने यह श्रृंगार देवी के निर्देश पर किया। उनका कहना है कि देवी काली ने उन्हें सपने में माता मरियम के रूप में श्रृंगार करने का आदेश दिया था। हालांकि, यह स्पष्टीकरण लोगों को संतुष्ट नहीं कर पाया।

रुपये लेकर कराया गया काम?

कुछ स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि पुजारी ने किसी व्यक्ति के कहने पर और रुपये लेकर यह कृत्य किया। पुलिस इस आरोप की भी जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बाहरी प्रभाव या साजिश तो नहीं है।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुजारी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसने यह कदम स्वयं उठाया या उसे किसी ने इसके लिए प्रेरित किया।

फिलहाल मंदिर परिसर में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

Leave a Reply