अर्शदीप सिंह की कार कलेक्शन में शामिल हुई नई मर्सिडीज G वैगन, कीमत और फीचर्स ने फैंस को किया हैरान
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने कार कलेक्शन में एक और शानदार जोड़ कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही पंजाब किंग्स के इस स्टार खिलाड़ी ने Mercedes-AMG G 63 खरीदी है। अर्शदीप ने अपनी नई कार की फोटोज़ और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जिसमें वे और उनकी फैमिली कार के सामने पोज़ देते नजर आए।
काले रंग की खूबसूरत SUV:अर्शदीप की नई मर्सिडीज G वैगन का एक्सटीरियर ब्लैक है और इंटीरियर रेड-एंड-ब्लैक कम्बिनेशन में है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है। कार के बोनट पर फूल सजाए गए थे, जो इसकी नई खरीदारी का संकेत देते हैं।
कीमत और लग्जरी फीचर्स:ऑटो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह SUV भारत में लगभग 3 करोड़ रुपये से शुरू होती है। ऑन-रोड कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है। कार का बॉक्सी स्टाइल, 21 इंच के अलॉय व्हील्स, डबल एक्जॉस्ट पाइप और LED हेडलैंप इसे सड़क पर शक्तिशाली उपस्थित...









