नेपाल ने मालदीव को 16 रन पर ढेर कर 5 गेंद में जीता मैच, बना टी20 इतिहास का अनोखा रिकॉर्ड
नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं, जिन्हें सुनकर किसी के लिए भी विश्वास करना मुश्किल हो। ऐसा ही एक रिकॉर्ड नेपाल क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है। नेपाल ने साउथ एशियन वुमेंस टी20 टूर्नामेंट 2019 में मालदीव को महज 16 रन पर आउट कर दिया और फिर केवल 5 गेंदों में जीत हासिल की। यह मैच पोखरा स्टेडियम में खेला गया था।
मालदीव की बल्लेबाजी रही बेहाल:मालदीव की कप्तान जूना मरियम की अगुवाई में टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन नेपाल की गेंदबाजी के सामने उनकी टीम बुरी तरह फ्लॉप हो गई। 10.1 ओवर में पूरी टीम सिर्फ 16 रन पर ऑल आउट हो गई।
केवल 2 बल्लेबाज ही खाता खोल पाए।
9 बल्लेबाज डक पर लौटे।
ओपनिंग बल्लेबाज हमजा नियाज ने 11 गेंद में 9 रन बनाए।
विकेटकीपर हफसा अब्दुल्ला ने 10 गेंद में 4 रन जोड़े।
बाकी के 3 रन वाइड से आए।
नेपाल की अंजल...









