नवजात शिशु को नए कपड़े पहनाना अपशगुन? डॉक्टर ने बताया सच
कई परिवारों में यह मान्यता है कि नवजात शिशु को जन्म के शुरुआती दिनों में केवल पुराने कपड़े ही पहनाए जाएं, क्योंकि नए कपड़े पहनाना अपशगुन माना जाता है। लेकिन गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. अरुणा कालरा इस धारणा को पूरी तरह गलत मानती हैं।
पुराने कपड़ों के पीछे कारण
पहले के समय में नवजात को पुराने कपड़े इसलिए पहनाए जाते थे क्योंकि बार-बार धुलने की वजह से ये कपड़े बहुत मुलायम हो जाते थे और बच्चे की नाज़ुक त्वचा के लिए सुरक्षित माने जाते थे। इसे किसी धार्मिक या अपशगुन से जोड़ना सही नहीं है।
डॉक्टर की सलाह
डॉ. कालरा बताती हैं कि आजकल बाजार में मुलायम और सुरक्षित मलमल के नए कपड़े आसानी से उपलब्ध हैं। इन्हें धूप दिखाकर और अच्छी तरह प्रेस करने के बाद बच्चे को पहनाया जा सकता है। इसलिए पुराने विश्वासों के बजाय, नए पेरेंट्स को अपने तरीके से बच्चे की परवरिश करने की आजादी दी जानी ...









